मंगलवार, 7 जनवरी 2014

17 जनवरी से पहले बदलाव: कांग्रेस के आला नेताओं से मिलीं प्रियंका

नई दिल्ली. कांग्रेस में 17 जनवरी से पहले ही बदलाव के संकेत साफ दिखने लगे हैं। मंगलवार को प्रियंका वाड्रा ने कांग्रेस के कई आला नेताओं के साथ राहुल गांधी के घर एक बैठक की। यह बैठक डेढ़ घंटे तक चली। प्रियंका से मुलाकात करने वालों में जनार्दन द्विवेदी, अहमद पटेल, अजय माकन, मधुसूदन मिस्त्री समेत कई अन्य नेता शामिल रहे। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में कांग्रेस पार्टी में संगठन में बदलाव को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा नरेंद्र मोदी से निपटने की रणनीति पर भी विचार किया गया।
17 जनवरी से पहले बदलाव: कांग्रेस के आला नेताओं से मिलीं प्रियंका
कांग्रेस पार्टी में बदलाव का एक बड़ा संकेत और दिखने को मिल रहा है। पार्टी की नई वेबसाइट के होमपेज परउपाध्यक्ष राहुल गांधी छाए हुए हैं। वेबसाइट के होमपेज पर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी का जिक्र सीधे तौर पर कहीं नहीं है  । यही नहीं, राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। वे जल्द ही संगठन में काम कर रहे पार्टी के सीनियर नेताओं से पूछेंगे कि वे चुनाव लड़ेंगे या नहीं। अगर वे चुनाव लड़ते हैं तो राहुल गांधी उनसे संगठन का पद छोड़ने को कहेंगे

कांग्रेस पार्टी टिकट बंटवारे को लेकर अपनी रणनीति तय करने में जुटी है। कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण में ‘आप’ से सबक लेकर अब स्थानीय फीडबैक को सबसे ज्यादा तवज्जो देगी। पार्टी चुनाव मैदान में ज्यादा से ज्यादा दांव नए चेहरों पर लगाएगी । ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की बैठक 17 जनवरी को होनी है। अटकल है कि इस बैठक में राहुल गांधी को लेकर एक बड़ा एलान किया जा सकता है।

कांग्रेस की वेबसाइट पर छाए राहुल
कांग्रेस पार्टी की वेबसाइट के होमपेज पर राहुल गांधी की 9 तस्वीरें देखी जा सकती हैं। इनके अलावा कांग्रेस उपाध्यक्ष के भाषणों के अंश और उनके कोट पढ़े जा सकते हैं। 'इन फोकस' टैब में राहुल गांधी धर्मनिरपेक्ष भारत के अपने सपने को एक कहानी के जरिए बयान करते हैं। इस कहानी में वे कहते हैं, 'शामली के राहत शिविर में मैं एक लड़के से मिला। वह रो रहा था। जब मैंने उससे पूछा कि वह क्यों रो रहा है तो उसने कहा कि उसे डर लगता है। भारत में किसी जाति, धर्म या संप्रदाय के व्यक्ति को डरने की जरुरत नहीं है। यह धर्मनिरपेक्ष देश है।' सोनिया गांधी का जिक्र 'ऑरगेनाइजेशन' टैब में है। जबकि नेहरू, इंदिरा और राजीव का जिक्र 'आवर इन्सपीरेशन' टैब में है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें