सोमवार, 16 दिसंबर 2013

नम आंखों ने दी पूर्व मंत्री शीशराम ओला संदीप आचार्य को विदाई

  
नम आंखों ने दी संदीप आचार्य को विदाई
पूर्व मंत्री शीशराम ओला का अंतिम संस्कार सोमवार को उनके पैतृक गांव अलदावता में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। अपने प्रिय नेता की अंतिम यात्रा में साथ देने के लिए हजारों की संख्या में नागरिक और गणमान्यजन उमड़े।

सोमवार दोपहर 3.30 बजे ओला को उनके दो पुत्रों ने मुखाग्नि देकर श्रृद्धांजलि दी। ओला की अंतिम यात्रा में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, हरियाणा के मुख्यमंत्री हुड्डा, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बीडी कल्ला, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री चौधरी अजित सिंह, नमोनारायण मीणा, सचिन पायलट, सीपी जोशी, सांसद ज्योति मिर्धा, घनश्याम तिवाड़ी, राजकुमार शर्मा, गिरिजा व्यास तथा अन्य कई वरिष्ठ नेता भी शामिल थे।
नम आंखों ने दी संदीप आचार्य को विदाई




बीकानेर। अंदरूनी क्षेत्र में सोमवार की सुबह सन्नाटा पसरा हुआ था, हजारो लोगो की उपस्थिति सिर्फ एक दूसरे को आंखो से ढ़ाढ़स बधां रहे थे। आवाज की दुनिया में अपना नाम रोशन करने वाला बीकानेर का लाडला संदीप आचार्य सभी को छोड़कर चला गया। घर के अन्दर और बाहर सिर्फ विलाप सुनाई दे रहा था। अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए शहर के हर वर्ग के भाग से लोग इस दु:खद घड़ी में शामिल हुए।

अल सुबह जैसे ही संदीप को लेकर एबुलेंस घर के बाहर पहुंची। हर तरफ केवल चित्कार सुनाई दे रहा था। सांत्वना देने वालो का तांता लग गया था। घर के आस-पास लोग बड़ी सं या में जमा हो गए। संकट की इस धड़ी में हर कोई बीकानेर के होनहार गायक के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रहा था। अंतिम यात्रा घर से निकलने के बाद जिस रास्ते से गुजरी वहां पर सैकड़ों लोग नम आंखो से युवा गायक को श्रद्धाजंलि देने के लिए खड़ा था। शहरी क्षेत्र में दुकाने व प्रतिष्ठान बंद रहे। चौखूटी स्थित मुक्ति धाम में अंतिम विदाई देने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा।

समाज का हर वर्ग शामिल हुआ

संदीप की अंतिम यात्रा में बीकानेर का हर वर्ग शामिल होकर उससे श्रद्धाजंलि देने के लिए मुक्ति धाम स्थल पहुंचा। वहां पहुंचने वालों में राजनीति, कला, साहित्य, संस्कृति, उद्योग, चिकित्सक, अधिवक्ता, बुद्धिजीवी व समाजसेवा क्षेत्र से जुड़े लोग पहुंचे। इस घड़ी में महापौर भवानीशंकर शर्मा, पूर्व न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद, वरिष्ठ कांग्रेसी जनार्दन कल्ला, डॉ तनवीर मालावत, भाजपा नेता सत्यप्रकाश आचार्य, अविनाश जोशी, राजस्थान अभिलेखाकार के निदेशक डॉ महेन्द्र खड़गावत, बेसिक स्कूल गु्रप के निदेशक नारायण व्यास, ज्योतिष जगत के राजेन्द्र व्यास, हरिनारायण व्यास, चन्द्रेश हर्ष, सारेगामा फैम राजा हसन, संस्कृतिकर्मी राजेन्द्र जोशी, एडवोकेट हीरालाल हर्ष, संभाग कांग्रेस प्रवक्ता गजेन्द्र सांखला, साहित्य जगत से जुड़े सरल विशारद, संजय पुरोहित नदीम अहमद, रंगकर्मी प्रदीप भटनागर, चित्रकार बरकत अली, समाजसेवी जुगल राठी, ईशा फिल्मस के निदेशक अमरनाथ सहित रंगकर्मी, गायक कलाकार, उद्घोषक, संगतकार शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें