बीकानेर/17 दिसम्बर/ केंद्रीय विद्यालय क्रमाक-1 की विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं ब्रिगेडियर संजीव मेहरा ने विद्यालय प्रांगण में आयोजित वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक अपनी गुणवत्ता के साथ साथ विशिष्ठता प्रमाणित करता रहा है और युगीन आवश्यकता के रूप में शिक्षार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत है। अपने उदबोधन में मेहरा ने बेहतर परिणाम हेतु विद्यार्थियों के हक में विद्यालय एवं अभिभावकों को मिलकर अपने प्रयासों को निरंतर निखारने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि श्रीमती कंचन मेहरा ने विद्यालय की पाठ्यसहगामी गतिविधियों की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए, इस अवसर पर विद्यालय सब स्टाफ सरवण कुमार को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया तथा सदनवार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले सदनों के सदस्यों को सामूहिक रूप से सील्ड प्रदान की गई।
विद्यालय प्राचार्य राम मिलन ने अपने वार्षिक प्रतिवेदन में केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्वर्ण जयंती के वर्ष पर जानकारी देते हुए वर्ष पर्यंत विद्यालय द्वारा संचालित गतिविधियों का संक्षिप्त परिचय देते हुए विद्यालय द्वारा अर्जित विविध विकास का ब्योरा दिया।
कार्यक्रम का आरम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। वंदना, स्वागतगान के पश्चात प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समग्र भारत की एकता एवं अखंडता की मर्मस्पर्शी तश्वीर उभर कर सामने आयी वही समकालीन समस्याओं पर भी प्रकाश डाला गया। गणेश, नटराज एवं सरस्वती की वंदना के बाद हिंदी अंग्रेजी एवं संस्कृत में स्वागतगीत प्रस्तुत किया गया। कन्या भ्रूण हत्या पर केंद्रित नृत्य-गीत नाटिका को सराहना मिली वही स्पेनिश नृत्य एवं भारत की एकता अखंडता को व्यंजित करता समूह गान दर्शकों को मोहित करने वाला रहा। प्राथमिक अनुभाग द्वारा प्रस्तुत मैंने कहा फूलों से हंसो तो गीत पर बच्चों के हाव-भाव नृत्य व मुस्कान की कार्यक्रम में भूरी भूरी प्रसंशा प्राप्त हुई। पंजाबी भंगड़ा, राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू गीत एवं केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्वर्ण जयंती के अवसर पर तैयार संगठन गीत भी कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए। गणमान्य अतिथियों के साथ आगंतुक अभिभावकों का धन्यवाद उपप्राचार्य आर. के. मीना ने प्रगट किया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीरज दइया एवं श्रीमती रेनू शर्मा के निर्देशन में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें