सरहद के जवान मलेरिया कि चपेट में
बाड़मेर देश की सीमाओ पर तैनात जवान हर वक्त सीमा की सुरक्षा के लिए तैनात रहते है। लेकिन इन दिनो इन जवानो को मलेरिया ने जकड़ रखा है। सर्दी के मौसम मे मलेरिया का होना अपने आप मे आश्चर्य की बात लगती है। लेकिन बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय मे इन दिनो आधा दर्जन बीएसएफ के जवान मलेरिया व उल्टी दस्त के शिकार है। और वहां हॉस्पीटल मे भर्ती हो रहे है चिकित्सालय मे भर्ती इन जवानो का मानना है की वह पहले बीएसएफ के हॉस्पीटल मे भर्ती रहे। लेकिन लगातार बुखार नही टूटने के कारण उन्हे यहां रैफर किया है। और उन्हे डैंगू बुखार होने की आंशका है। वही चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी हेमंत सिंहल के अनुसार 6 जवान एक साथ भर्ती हुए है। लेकिन उनके कुछ को मलेरिया है बाकी जांच की जा रही है। बाद मे इस बात का खुलासा होगा की क्या डेंगू है या नही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें