रविवार, 15 दिसंबर 2013

चार साल की उम्र और दिमाग आइंस्टीन जैसा



लंदन। ब्रिटेन में चार साल के एक बच्चे का आई क्यू भौतिक शास्त्री अलबर्ट आइंस्टीन, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और भौतिक शास्त्री स्टीफन हॉकिंस के बराबर है। बौद्धिकता का परीक्षण करने वाली संस्था मेनसा इंटरनेशनल ने शेरविन साराबी का बौद्धिक स्तर 160 मापा है।

शेरविन ने दो साल की उम्र में ही स्कूल जाना शुरू कर दिया था। उसने अपना पहला शब्द महज दस महीने की उम्र में बोला था, जबकि 20 महीने में वह पूरा वाक्य बोलने लगे थे। तीन साल की उम्र में मेनसा इंटरनेशनल के सदस्य बने शेरविन का बौद्धिक स्तर इस समय अपनी उम्र से दोगुना है। शैक्षिक मनोवैज्ञानिक डॉक्टर पीटर कोंगडोन ने कहा कि मैं बहुत से असाधारण बच्चों से मिला हूं। लेकिन जब मैंने शेरविन से मुलाकात की, तो मुझे लगा कि वह बहुत खास है। ़शेरविन की मां 37 वर्षीय अमेंडा साराबी शिक्षिका रह चुकी हैं।



उन्होंने कहा, वह बहुत सवाल पूछता है और मैं पूरी कोशिश करती हूं कि उसके हर सवाल का जवाब दे सकूं। चार साल के बच्चे की तुलना में शेरविन का सामान्य ज्ञान बहुत अच्छा है। अमेंडा ने बताया कि शेरविन अब तक 940 किताबें पढ़ चुका है और उसकी सबसे पसंदीदा किताब इनसाइक्लोपीडिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें