सोमवार, 18 नवंबर 2013

कार्तिक पूर्णिमा पर किया गुरूदेव को याद


कार्तिक पूर्णिमा पर किया गुरूदेव को याद

बाड़मेर 18 नवम्बर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कुशल दर्शन मित्र मण्डल की ओर से एक दिवसीय बाड़मेर से ब्रहमसर गुरूदेव दर्शन यात्रा का आयोजन किया गया। मण्डल के कपिल मालू ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष में बाड़मेर,लोन्द्रवा व ब्रहमसर तीर्थ दर्शन कराया गया। मालू ने बताया कि संघ बाड़मेर से रवाना होकर लोन्द्रवा पहुंचा जहां पाश्र्वनाथ दादा के दर्शन कर पूजा अर्चना की गर्इ। इस अवसर पर शान्तीस्नात्र महापूजन का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय कलाकारो ने पूजन में पाश्र्वनाथ दादा के भजनो की प्रस्तुतियां दी। पूजन के पश्चात संघ लोन्द्रवा से ब्रहमसर की ओर प्रस्थान कर गया। मालू ने बताया कि ब्रहमसर में दादा जिन कुशलसूरीश्वर गुरूदेव के चरण पादुकाओं के आगे महापूजन का आयोजन किया गया। जिसमें अशोक बोथरा एण्ड पार्टी द्वारा भजनो की शानदार प्रस्तुतियां दी गर्इ दादा गुरूदेव के भजन जब कोर्इ नही आता मेरे दादा आते है पर भक्त जमकर झुमे। महापूजन के बाद महाआरती का आयेाजन किया गया एंवम विमलनाथ भगवान की आरती का लाभ भूरचन्द हिरालाल छाजेड़ व दादा गुरूदेव की आरती का लाभ देदमल केशरीमल सिंघवी म्याजलार परिवार एवं नाकोडा भैरव देव की आरती का लाभ शंकुतला देवी लखमीचन्द राखेचा परिवार ने लिया। शाम को तीर्थकर विमलनाथ भगवान ओर दादा जिनकुशल गुरूदेव की आंगी रचार्इ गर्इ। शाम की नवकारसी का लाभ आयोजक मण्डल की ओर से किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें