मानवेन्द्रसिंह के समर्थन में चूनाव प्रचार ने पकड़ा जोर
बाड़मेर भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्रसिंह की धर्म पत्नि ने राणासर,खूडाणी, देदरीया, तूरबी आदि ग्रामीण क्षेत्र में चूनाव प्रचार के दौरान कहा की इस क्षेत्र की प्रमुख समस्या पिने का पानी बहिनो को अभी भी दूर दराज जाना पड़ता कांगे्रेस ने अपने 10 साल के शासन मं े इसका कोई समाधान नही किया। पिने का पानी हर गांव पहूचाना प्रथम प्राथमिकता रहेगी। इन गांवो में ग्रामीण बहिनों ने ढोल धमाको व गीतो से स्वागत करते हुए कहा कि 1 दिसम्बर को उत्सव के रूप में बनाते हुए हम सभी महिलाए कमल के फूल पर बटन दबाकर जयपूर पहूचांएगें। अनु. जन. जाती के प्रदेश उपाध्यक्ष दशरत मेघवाल, पेमाराम, तगाराम ने मेघवाल भाईयों से कहा कि समाज का विकास प्रदेश का विकास भाजपा की सोच है। रोजगार के नए असवर विकसित हांेगे। पूर्व में पूर्व मंत्री द्वारा आरक्षण हटाओं जैसे अभियानों में अपनी सहमती देकर कांग्रेस की अपनी मानसिकता साफ कर दी है। भाजपा हमेंशा विकास में हि विश्वास करती है। इन्होने नवातला मते का तला, गोजारीया गफना, आदि गांवो का दौरा कर यह बात कहीं।
बिजरार सर्किल के विभ्भिन गांवों में नरंिसह जी सोढा सरपंच भलाराम सांई पूर्व सरपंच दशरतसिंह सौभाला सरपंच ने कमल के फुल पर बटन दबाकर मानवेन्द्रसिंह के वोट मांगें। भाजपा नेता उम्मेदराम प्रजापत, भगाराम गौड़ा ने प्रजापत समाज के लोगो से मानवेन्द्रसिंह के वोट मांगे।
मुसलिम समाज के युवा नेता मूराद अलि मेहर ने उमंग फकीर के साथ मूसलीम गांवो का दौरा करते हुए कहा कि थार एक्सप्रेस शूरू करवाकर मानवीय जसवन्तसिंह ने भारत पाक दो देशो को जाड़ा था और मानवेन्द्रेिसंह उससे आगे दो हिन्दू मस्लिम दो दिलों जोड़ने वाले सक्ष है। छतीस कोम को साथ लेकर चलते है। एक दिसम्बर को सभी मूस्लिम भाई ज्यादा से ज्याद मतदान कमल के फूल पर कर मानवेन्द्रसिंह का विजयी बनावें। भाजपा महामंत्री विरसिंह भाटी व स्वरूपसिंह खारा व शिव क्षेत्र के विभ्भिन गांवों में कहा कि पांच साल मे ंअमीन खां ने मत्री रहते हुए कोई विकास का कार्य नहीं किया। अस्पतालों में डाॅ. नही पिने का पानी नहीं। स्कूलो में अध्यापक नहीं केवल अपने गांव तक समित रहना एक आदत बन गईथी । अब समय युवा चेहरा मानवेन्द्रसिंह विधायक बनें।
वसुन्धराराजे मुख्यमंत्री बनंे। हमें एक दिसम्बर को कमल के फुल पर बटन दबाकर भाजपा को विजयी बनाना है।
वसुन्धराराजे मुख्यमंत्री बनंे। हमें एक दिसम्बर को कमल के फुल पर बटन दबाकर भाजपा को विजयी बनाना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें