मंगलवार, 1 अक्टूबर 2013

प्रेमी ने शादी से किया इनकार, प्रेमिका डाला तेजाब



शादी या प्रेम संबंध से इनकार करने पर सनकी आशिकों द्वारा लड़कियों पर तेजाब डालने के मामले तो आपने सुने होंगे लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें शादी से इनकार करने पर लड़की ने ही प्रेमी पर तेजाब डाल दिया.

मामला उत्तर प्रदेश के बस्‍ती जिले का है. उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज क्षेत्र में शादी से इनकार करने पर एक लड़की ने अपने प्रेमी पर तेजाब डालकर घायल कर दिया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पढ़नी गांव में एक लड़की ने शादी से इनकार करने पर अपने प्रेमी धर्मेन्द्र पर तेजाब फेंककर उसे गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया. युवक को बस्ती जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे चिंताजनक हालत के मद्देनजर लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें