सूरत। संत आसाराम बापू और उनके बेटे नारायण साईं के खिलाफ 10 साल पहले के गड़े हुए मुर्दे उखाड़कर लायीं दो बहनों ने सूरत और अहमदाबाद में दर्ज दो अलग-अलग मामलों में एक और गंभीर आरोप लगाया है, जिसे सोच कर भी आपको घिन आयेगी।
वह आरोप है आप्राकृतिक यौन संबंध का। अहमदाबाद और सूरत में दर्ज दो अलग-अलग प्राथमिकियों में दोनों बहनों ने आरोप लगाया है कि आसाराम और उनके बेटे उनके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध भी स्थापित करते थे। दोनों बहनों में एक की उम्र 35 वर्ष है और दूसरी की 30 वर्ष। लड़कियों के मुताबिक दोनों संतों ने जानबूझ कर दोनों बहनों को अलग-अलग शहरों में रखा, ताकि एक दूसरे से मिलें नहीं। जब मिलेंगी नहीं तो उनके खिलाफ आवाज भी नहीं उठा सकेंगी। सूरत में पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि यौन शोषण के बाद उसे डराया धमकाया गया और कहा गया कि अगर वो मुंह खोलेगी तो उसके माता-पिता समेत पूरे परिवार को गायब करा दिया जायेगा। वहीं छोटी बहन का कहना है कि नारायण साईं उसे अलग-अलग शहरों में स्थित आश्रमों में व कार्यक्रमों में ले जाता था और कई बार उसके साथ यौन शोषण किया। दोनों बहनों ने इस मामले में आसाराम की पत्नी व बेटी की मिलीभगत का भी आरोप लगाया है। दोनों का दावा है कि मां-बेटी इन दोनों की हर चीज से वाकिफ थीं। लिहाजा अब नारायण साईं को पूछताछ के लिये अहमदाबाद पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। यही नहीं आसाराम की पत्नी व बेटी से भी इस मामले में पूछताछ की जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें