रविवार, 20 अक्टूबर 2013

रिश्वत लेते कनिष्ठ अभियंता पकड़ा

रिश्वत लेते कनिष्ठ अभियंता पकड़ा

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यरो ने डूंगरपुर जिले में बिजली विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता को चार हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यरो के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राजस्थान राज्य विद्युत वितरण निगम अजमेर के डुंगरपुर जिले के चिकली में पदस्थापित कनिष्ठ अभियंता रामनारायण मीणा ने बावडी निवासी एवं परिवादी देवा से कृषि कनेक्शन एवं ट्रांसफार्मर देने की एवज में चार हजार रूपए की रिश्वत मांगी।

सूत्रों ने बताया कि परिवादी की शिकायत पर ब्यरो की डूंगरपुर टीम ने मीणा को उनके कार्यालय से अन्य जगह चिकरी में परिवादी से रिश्वत के चार हजार रूपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें