सोमवार, 14 अक्टूबर 2013

बेटी को मारकर पी गया खून!

पापुआ न्यूगिनी। शायद इस बाप को बाप नहीं बल्कि पिसाच कहना ही उचित होगा, क्योंकि इसने वो किया जो आज तक शायद ही कि सी ने किया हो। पापुआ न्यूगिनी के रहने वाले इस ख्सख्श ने अपनी मासूम सी बेटी के साथ वो किया जिसको सुनकर किसी के भी रो ंगटे खड़े हो सकते हैं।
दरअसल इस व्यक्ति ने अपनी तीन साल की बेटी को जान से मारा ही नहीं बल्कि उसका सारा खून भी पी गया। अपनी बेटी को मारने का तरीका इस व्यक्ति ने अजीब ही चुना जो बहुत ही खतरनाक तथा डरावना है।

पहले तो यह आदमी अपनी बेटी को झाडियों में ले गया और गला घोंटकर मार दिया। उसके बाद इस छोटी सी बच्ची की गर्दन में दांत गाड़कर खून पीने लग गया। इस वाकये को पास में नारियल के पेड़ पर चढ़ रहे दो लोगो ने देख लिया जिसका पता इस पिसाची बाप को भी चल गया। लेकिन इसके बाद भी वो अपनी बेटी का खून पीने में मशगूल रहा।

हालांकी बाद में उन दोनो प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सारा वाकया बता दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस इस आदमी हिरासत में ले लिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें