प्रतापगढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को 80 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी एक्सईएन पूरा सिंह पीडब्ल्यूडी के क्वालिटी कंट्रोल में तैनात है। उसने ठेकेदार से गुणवत्ता प्रमाण पत्र देने के बदले रिश्वत मांगी थी। इस मामले मे एक एईएन की भूमिका भी सामने आई है।
जानकारी के अनुसार आरोपी एक्सईएन पूरा सिंह ने गुणवत्ता सर्टिफि केट देने के बदले 1.05 लाख रूपये मांगे थे। इसपर ठेकेदार ने एसीबी के चित्तोड़गढ़ कार्यालय में शिकायत की। इस पर एसीबी ने 13 सितंबर को सत्यापन कराया। इस दौरान आरोपी ने 25 हजार रूपये ले लिए और बाकी राशि जल्द देने की बात कही। शिकायत का सत्यापन होने पर एसीबी ने मंगलवार को कार्रवाई की।
इसके तहत आरोपी ने ठेकेदार से 80 हजार रूपये ले लिए, इसपर एसीबी ने कार्रवाई की और आरोपी को पकड़ लिया।
जेब से 50 हजार और निकले
एसीबी की तलाशी मे आरोपी एक्सईएन पूरा सिंह की जेब से 51 हजार 840 रूपये और निकले। इनके बारे में पूछे जाने पर आरोपी कोई जवाब नहीं दे पाया। इस पर एसीबी ने इस राशि को भी जब्त कर लिया। एसीबी की टीम ने आरोपी के कमरे पर तलाशी ली तो वहां एक लिफाफे में 40 हजार रूपये मिले। पूछताछ में एक्सईएन ने पैसे एईएन के बताए। इस पर ब्यूरो ने एईएन के घर की तलाशी के लिए टीम भेज दी। इसके साथ एक टीम आरोपी एक्सईएन के जयपुर के खातीपुरा स्थित घर पर तलाशी के लिए भी टीम भेजी है।
जानकारी के अनुसार आरोपी एक्सईएन पूरा सिंह ने गुणवत्ता सर्टिफि केट देने के बदले 1.05 लाख रूपये मांगे थे। इसपर ठेकेदार ने एसीबी के चित्तोड़गढ़ कार्यालय में शिकायत की। इस पर एसीबी ने 13 सितंबर को सत्यापन कराया। इस दौरान आरोपी ने 25 हजार रूपये ले लिए और बाकी राशि जल्द देने की बात कही। शिकायत का सत्यापन होने पर एसीबी ने मंगलवार को कार्रवाई की।
इसके तहत आरोपी ने ठेकेदार से 80 हजार रूपये ले लिए, इसपर एसीबी ने कार्रवाई की और आरोपी को पकड़ लिया।
जेब से 50 हजार और निकले
एसीबी की तलाशी मे आरोपी एक्सईएन पूरा सिंह की जेब से 51 हजार 840 रूपये और निकले। इनके बारे में पूछे जाने पर आरोपी कोई जवाब नहीं दे पाया। इस पर एसीबी ने इस राशि को भी जब्त कर लिया। एसीबी की टीम ने आरोपी के कमरे पर तलाशी ली तो वहां एक लिफाफे में 40 हजार रूपये मिले। पूछताछ में एक्सईएन ने पैसे एईएन के बताए। इस पर ब्यूरो ने एईएन के घर की तलाशी के लिए टीम भेज दी। इसके साथ एक टीम आरोपी एक्सईएन के जयपुर के खातीपुरा स्थित घर पर तलाशी के लिए भी टीम भेजी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें