सोमवार, 30 सितंबर 2013

बाड़मेर रेगिस्तान में इन्द्रदेव का तांडव। चार दिनों से बारिश जारी

बाड़मेर रेगिस्तान में  इन्द्रदेव का तांडव। चार दिनों से बारिश जारी 


बाड़मेर राजस्थान के रेगिस्तान में बारिश का कहर पिछले चार दिनों लगतार जारी है बाड़मेर जिले में रुक रुक कर हो रही बारिश ने अपना कहर बरपा रखा है आम लोगो के साथ ही अब तो अधिकरियो से लेकर पुलिस के सिपाही तक जीना बेहाल हो चूका है हम ऐसे एक थाने से रूबरू कराते है जहा पर पिछले 72 घंटे से हो रही लगतार बारिश से पूरा थाना पानी में डूबा है इस थाने में काम करने वाले थानेदार से लेकर सिपाही तक परेशान है कहते है ना भला कुदरत के सामने किसकी चलती है  

 यह है राजस्थान बाड़मेर शहर में की जीआरपी थाना जो की पूरी तरीके से में डूबे पहले हम आपके इस थाने की रात की कुछ तस्वीरे बताते है जिसमे किसी तरह सिपाही से लेकर दरोगा तक पानी के बीच अपनी रात गुजार रहे है क्योकि यह मजबूर है इनकी डियूटी करनी है लिहजा यह कुछ भी नहीं कर सकते है इस थाने का ऐसा कोई भी कमरा नहीं जहा पर बरसता का पानी नहीं घुसा हो आलम यह है कि कई अहम दस्तावेज पानी में भीग चुके है 
 
  इस खाकी वर्दी वाला का इस लगतार हो रही बारिश ने जीना बेहाल कर दिया है बाड़मेर शहर में रेलवे की जीआरपी थाने के परिसर में करीब दो फीट से ज्यादा पानी थाने के अंदर तक जाने के लिए किसी भी फरियादी को बड़ी मशक्त करनी पड़ रही है यह पर काम करने वाले सिपाही की माने तो जब भी लगतार बारिश होती है तो हेमशा यह दिक्कत आती है लेकिन हमारी भी तो नहीं सुनता है अब हमें इस बात का डर लगतार है कई लगतार बारिश के चलते यह थाने दीवारे या छते ढह न जाए इस बात हमें खोफ हमें हर पल सता सता रहा है 
 
  गुजरात के बाद इन्द्रदेव ने गुजरात से लगते बाड़मेर जिले में अपना तांडव मचा रखा है लगतार हो रही बारिश के चलते अब हर कोई यह दुआ करत नजर आ रहा है कि आखिर कब थमेगा बारिश का यह दोर लेकिन मोसम विभाग ने अगले 24 घंटे में रेगिस्तान में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है

-- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें