बुधवार, 4 सितंबर 2013

पर्वाधिराज पयर्ुशण पर्व के तीसरे दिन दिखा श्रद्धालुओं में उत्साह।



पर्वाधिराज पयर्ुशण पर्व के तीसरे दिन दिखा श्रद्धालुओं में उत्साह।

परमात्मा की अंगरचना देखने उमड़ी भीड़।


बाड़मेर, 4 सितम्बर। पर्वाधिराज पयर्ुशण महापर्व के तीसरे दिन षहर के विभिन्न जिनमनिदरों में दर्षन-पूजन एवं उपाश्रयों में प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह नजर आया तथा हर मंदिर में भीड़ नजर आर्इ।

गुरूभक्त गौतम संखलेचा ने बताया कि पयर्ुशण के अन्तर्गत तीसरे दिन मोक्षमार्ग सिथत विधापीठ मंदिर में भव्यातिभव्य अंगरचना की गर्इ रात्री में विमलनाथ भगवान की आरती एवं भकित में भक्तों की भीड़ लगी रही। दिन में कल्याणपुरा जैन मंदिर में दादागुरूदेव की बड़ी पूजा का आयोजन किया गया।

दादा गुरूदेव के पूजन के दौरान लूणकरण गोलेच्छा, भूरचंद संखलेचा स्टील, अषोक धारीवाल, रमेष मालू, केवलचंद छाजेड़, सुनिल बोथरा, राजू वडेरा, कपिल मालू, भरत सहित गुरूभक्त उपसिथत थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें