सोमवार, 30 सितंबर 2013

पाकिस्तान के सताए दलित परिवार पर भारत में भी अत्याचार की इंतिहा

पाकिस्तान के सताए दलित परिवार पर भारत में भी अत्याचार की इंतिहा
बाहुबलियों ने चालीस दलितों को गाँव बदर किया ,प्रशासन मौन 


बाड़मेर गरीबो और दलितों पर बाहुबलियों का अत्याचार कोई नई बात नहीं हें। बाड़मेर जिले में पिछले दो माह से सरहदी गाँव इटादा के चालीस सदस्यों के दलित परिवार को गाँव से बदर कर दिया ,पीड़ित परिवार के सदस्यों ने जिला प्रशासन से लेकर जन प्रतिनिधियों की चोउखतो पर सजदा कर रहे हें मगर इन परिवार की कोई सुनाने वाला नहीं। दलितों के विकास और सुरक्षा का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दावा खोखला साबित हो रहा हें ,इस दलित परिवार को सरहदी गाँवों में आंतक का पर्याय बने बाहुबलियों ने न केवल गाँव से बदर किया बल्कि उनके घरो को जमींदोज कर दिए। आज उनके सर पर छत तक नहीं हें। पुलिस के आला अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बेठे हें। इस परिवार की मदद को कोई आगे नहीं आ रहा।


सियासती तौर पर बाहुबलियों को उनके इस कृत्य पर पूरा समर्थन मिलाने से उनके हौंसले बुलंद हें। कथित तौर पर पाकिस्तान के जुल्मो के आगे घुटने टेक भारत की शरण में आये इस दलित परिवार को भारत में जा रहा हें ,सप्ताह में चार दिन यह लोग कलेक्टर परिसर में अपना वक़्त इस खौफ के साथ गुजरते हें की बाहर कही गए तो बाहुबली उन्हें जान से मार देंगे ,मासूम बच्चो और महिलाओं को साथ लेकर यह परिवार दर दर की ठोकरे खा रहे हें।


जिले के पाक सीमा से सटे इटादा गांव मे छः दलित परिवारो के करीब चालीस से पचास लोगो पर जुल्म की इन्ताह हो गई। अब इन पाक शरणार्थी परिवारो को गांव से बाहर निकाल दिया गया साथ यह भी फरमान सुना दिया गया है । की अगर किसी ने गांव मे आने की हिम्मत जुटाई तो उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ सकता है। पिछले करीब डेढ माह से इन परिवारो के बच्चो से लेकर बुढो तक खौफ के साए मे दर-दर की ठोकरे खा रहे है। प्रशासनिक अधिकारी इनकी फरियाद सुनने को तैयार नही है। अब यह मामला पुलिस और प्रशासन के ढिले रवेया के चलते सियासी रंग लेता हुआ नजर आ रहा है। लेकिन पुलिस और प्रशासन अभी कुभकरण की नींद मे सोया हुआ है। और किसी बड़े आन्दोलन के इंतजार मे है पाक सीमा से सटे इटादा गांव मे रहने वाले शागराराम दलित के साथ पाक शरणार्थी है इनके परिवार ने पाक मे हिन्दूओ पर हो रहे अत्याचार और जुल्म के चलते चालीस साल पहले पाक छोड़ कर भारत मे बाड़मेर जिले के पाक सीमा से सटे इटादा गांव मे रह रहे थे।


लेकिन यह परिवार गांव में पिछले 40 वर्षो से रह रहा था लेकिन इन परिवारो ने कभी अपने रहवासी मकानो का पट्टा नही बनाया जिसका खामियाजा आज इन परिवारो को एक नादान लड़के के प्यार ने दर दर की ठोकरे खाने को मजबुर कर दिया है गांव के दंबगो ने दलित लड़के के परिवारो को गांव से बेदखल कर दिया और उनके झोपों को आग के हवाले कर दिया और गांव में लौटने पर जान से हाथ धोने की धमकी दे डाली । लेकिन पीड़ीत परिवारो द्वारा पुलिस व प्रशासन के सामने न्याय की उम्मीद लिए पिछले दो माह से जिला कलेक्टर से लेकर पुलिस अधीक्षक तक गिड़गिड़ा रहे है लेकिन इन परिवारो को न्याय के लिए दर दर की ठोकरे खाने को मजबुर है गांव में समुदाय विशेष के लोगो द्वारा दलित परिवारो को गांव से बेदखल करने के दो माह बाद भी पीड़ीतो को न्याय नही मिलने के कारण व आगामी विधानसभा चुनाव नजदिक आते देख अब यह मामला शियासी रंग लेता हुआ नजर आ रहा है और भाजपा के नेताओ ने पीड़ितो को न्याय नही मिलने पर बड़े आन्दोलन की चेतावनी दी है और पुलिस व प्रशासन को चेताया है की अगर समय रहते इन परिवारो को न्याय नही मिला और आरोपी गिरफ्तार नही हुए इसका परिणाम प्रशासन को भुगतना पड़ सकता है ।
अगर समय रहते पुलिस व प्रशासन ने इस मामले को गंभिरता से नही लिया तो कही चुनावी वर्ष में यह मामला युपी के मुज्जफरनगर की घटना की तरह फैल नही जाए और सरकार को कही इस मामले में बड़े आन्दोलन को नही झेलना पड़ा । अगर राज्य सरकार ने इस मामले में हस्तक्षेप कर पुलिस व प्रशासन को कड़े निर्देश नही दिए तो यह मामला कही राजनितिक रुप न ले लें । लेकिन जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की कार्यशेली को देखते हुए प्रशासन किसी बड़े आन्दोलन के इंतजार में है ।


--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें