एएसआई व पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई, वर्दी फाड़ी, आधे घंटे तक चला घटनाक्रम
बाड़मेर शहर के ढाणी बाजार में एक आरोपी को पकडऩे गई कोतवाली पुलिस टीम पर हमला कर दिया। एएसआई व पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई से बाज नहीं आया। बेकाबू हुए आरोपी ने पुलिस की वर्दी फाड़ दी। करीब आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा। इस पर कोतवाली से जवान बुलाकर उसे पकड़ा। इस संबंध में पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया।
पुलिस ने बताया कि अर्जुन खत्री निवासी बाड़मेर ने परिवाद पेश किया कि प्रवीण खत्री पुत्र हुक्मीचंद खत्री निवासी खत्रियों का वास बाड़मेर उसके साथ मारपीट पर उतारु हो रहा है। उसे जान से मारने की धमकियां दे रहा है। इस पर एएसआई बाबूसिंह मय टीम उसे पकडऩे के लिए ढाणी बाजार पहुंचे। पुलिस को देखकर प्रवीण ईलोजी के सामने स्थित पकवान की दुकान में घुसा। इस पर पुलिस टीम भी उसे पकडऩे अंदर घुसी तो आरोपी उलझ गया। वह गाली गलौच करते हुए जोर जोर से चिल्लाने लगा। इस बीच उसने एएसआई व पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की। वर्दी भी फाड़ दी। जिससे माहौल गरमा गया। इस पर कोतवाली से जवान बुलाए। काफी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ा गया।
राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज
एएसआई बाबूसिंह ने मामला दर्ज करवाया कि थाने में पेश परिवाद पर आरोपी को पकडऩे के लिए ढाणी बाजार गए। इस दौरान प्रवीण खत्री पुत्र हुक्मीचंद खत्री ने मारपीट करते हुए राजकार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
माजरा देखने लगी भीड़
ढाणी बाजार में ईलोजी मार्केट में आरोपी व पुलिस टीम के बीच करीब आधे घंटे तक चले संघर्ष के दौरान नौबत हाथापाई तक आ गई। यह घटनाक्रम देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मगर किसी ने पुलिस का सहयोग करने की जहमत तक नहीं जुटाई। दो जवान व एक एएसआई ही आरोपी को पकडऩे के लिए मशक्कत करते रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें