वीएचपी ने यूपी सरकार और कोर्ट की पाबंदी के बावजूद रविवार से उत्तर प्रदेश में 84 कोसी परिक्रमा शुरु करने का ऐलान किया है. इसको लेकर सूबे में माहौल गर्म है. यूपी सरकार ने यात्रा पर रोक लगाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. वीएचपी का कहना है कि यात्रा हर हाल में आज 10 बजे से शुरू होकर रहेगी.
वीएचपी नेता रामविलास वेदांती और गोपालदास गिरफ्तार
84 कोसी परिक्रमा की वीएचपी की चेतावनी के बाद यूपी सरकार सतर्क है और वीएचपी के कई नेता नजरबंद कर लिए गए हैं. अयोध्या में वीएचपी नेता रामविलास वेदांती को गिरफ्तार कर लिया गया है. वेदांती को राम की पैड़ी इलाके में गिरफ्तार किया गया, जब वो स्नान के लिए सरयू नदी की ओर जाने की तैयारी में थे. उधर रामजन्म भूमि न्यास परिषद के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास को भी सौ समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. राज्य में वीएचपी कार्यकर्ताओं की धरपकड़ जारी है. अब तक पूरे यूपी में 350 से ज्यादा वीएचपी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की खबर है.
यूपी सरकार ने वीएचपी नेता अशोक सिंघल से अनुरोध किया है कि वो लखनऊ एयरपोर्ट से ही वापस लौट जाएं. यूपी के गृह सचिव आरएम श्रीवास्तव ने कहा कि अगर सिंघल अयोध्या जाने पर जोर देंगे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस पर वीएचपी नेता अशोक सिंघल ने कहा है कि मुलायम वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं.
यूपी सरकार के मंत्री आजम खान ने कहा कि किसी भी सूरत में यात्रा नहीं होने दी जाएगी. वहीं वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया ने यात्रा पर रोक लगाने के यूपी सरकार के फैसले की कड़ी आलोचना की है. तोगड़िया ने सवाल उठाया कि संतों को रोकने के लिए लाखों की संख्या में पुलिस के जवानों की क्या जरुरत है. उन्होंने कहा कि यात्रा तय कार्यक्रम के मुताबिक होगी.
कोसी परिक्रमा से पहले अयोध्या को छावनी में तब्दील
कोसी परिक्रमा से पहले अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इलाके में प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. सरयू घाट और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के जवान तैनात हैं. फैजाबाद और अयोध्या समेत गोंडा, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, बहराइच, बस्ती जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. बाराबंकी से फैजाबाद के सभी रास्तों पर पुलिस और दूसरे सुरक्षा बल तैनात हैं.
VHP के परिक्रमा के ऐलान को देखते हुए फैजाबाद में अब तक 75 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. शहर में चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात हैं. फैजाबाद के डीएम के मुताबिक, किसी को भी यात्रा में शामिल होने की अनुमतिनहीं दी जाएगी. गिरफ्तार किए जा रहे वीएचपी कार्यकर्ताओं को रखने के लिए शहर में अलग-अलग जगहों पर 10 अस्थायी जेल बनाए गए हैं.
अयोध्य़ा और फैजाबाद शहर में आने-जानेवाली गाड़ियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. साथ ही, बाहर से आनेवाले लोगों पर भी पुलिस की निगरानी है. फैजाबाद के डीएम के मुताबिक, शहर में बाजार खुले रहेंगे और पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा भी आम दिनों की तरह चलेगी. कोसी यात्रा पर पाबंदी को लेकर आज अयोध्या में सरयू नदी के घाट सूने पड़े हैं. अयोध्या में कड़े पहरे के कारण आम लोग भी सरयू नदी की ओर रुख नहीं कर रहे हैं. शहर में आम दिनों की तरह चहल-पहल नहीं के बराबर है.
कानपुर और इलाहाबाद में भी प्रशासन सतर्क
उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी सुरक्षा व्य़वस्था बढ़ा दी गई है. शहर में जगह-जगह बैरिकेटिंग की गई है और आनेजाने वालों परनजर रखी जा रही है. 84 कोसी यात्रा को लेकर इलाहाबाद में भी प्रशासन सतर्क है. यहां शनिवार को वीएचपी के 35 कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए. जिला प्रशासन ने कहा है कि यात्रा में शामिल होने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी. पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रशासन के मुताबिक बस अड्डों से लेकर रेलवे स्टेशन तक पर कड़ी नजर रखी जा रही है. कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है.
बस्ती और बहराइच में भी कड़ी सुरक्षा
VHP की परिक्रमा को लेकर यूपी के बस्ती में भी प्रशासन सतर्क है. यहां एक दर्जन से ज्यादा वीएचपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. बस्ती से फैजाबाद की ओर आवाजाही रोक दी गई. शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. यहां के मखौडा मंदिर के आस-पास कड़ी सुरक्षा है. यूपी के बहराइच में भी भारी संख्या में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है. शहर में सभी वाहनों की हो रही चेकिंग हो रही है और दूसरे जिलों से लगती सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है.
इससे पहले कल इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बैंच ने कल वीएचपी की प्रस्तावित चौरासी कोसी यात्रा पर रोक को सही ठहराया. कोर्ट ने यात्रा पर लगी रोक हटाने के लिए दाखिल याचिका खारिज कर दी. याचिकाकर्ता महेश गुप्ता ने पुलिस निगरानी में यात्रा की इजाजत मांगी थी, लेकिन, कोर्ट ने उनकी दलील मंजूर नहीं की. अब कोर्ट के फैसले के बाद भी वीएचपी यात्रा निकालने पर अड़ी हुई है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें