बाड़मेर भारी मात्र में अवेध शराब बरामद ,एक गिरफ्तार
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशानुसार मदनलाल, उ0नि0, थानाधिकारी, पुलिस थाना, बायतु को मुखबीर से इत्तला मिली कि बाबूलाल पुत्र हरचन्दराम जाति जाट निवासी पनावड़ा अपने ढ़ाणी के सामने सिथत रोड़ पर 3 कटटों में अवैध शराब भरकर कहीं बेचने की फिराक में हैं, जिस पर थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता द्वारा सरहद पनावड़ा पहुंचकर सड़क पर खड़े शख्स बाबूलाल की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 3 कटटों में 82 केन हरियाणा निर्मित हावर्ड बीयर, 70 बोतल जिसमें 13 बेगपार्इपर, 19 ड्रार्इजिन व 38 बोतल इम्पेक्ट हरियाणा निर्मित अवैध शराब एवं 141 पव्वे जिसमें 93 पार्टी स्पेशल व 48 ब्ल्यू मून के हरियाणा निर्मित अवैध अंगे्रजी शराब बरामद की जाकर मुलजिम बाबूलाल पुत्र हरचन्दराम जाति जाट निवासी पनावड़ा को गिरफतार कर पुलिस थाना बायतु पर मुलजिम के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा हैं।
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशानुसार मदनलाल, उ0नि0, थानाधिकारी, पुलिस थाना, बायतु को मुखबीर से इत्तला मिली कि बाबूलाल पुत्र हरचन्दराम जाति जाट निवासी पनावड़ा अपने ढ़ाणी के सामने सिथत रोड़ पर 3 कटटों में अवैध शराब भरकर कहीं बेचने की फिराक में हैं, जिस पर थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता द्वारा सरहद पनावड़ा पहुंचकर सड़क पर खड़े शख्स बाबूलाल की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 3 कटटों में 82 केन हरियाणा निर्मित हावर्ड बीयर, 70 बोतल जिसमें 13 बेगपार्इपर, 19 ड्रार्इजिन व 38 बोतल इम्पेक्ट हरियाणा निर्मित अवैध शराब एवं 141 पव्वे जिसमें 93 पार्टी स्पेशल व 48 ब्ल्यू मून के हरियाणा निर्मित अवैध अंगे्रजी शराब बरामद की जाकर मुलजिम बाबूलाल पुत्र हरचन्दराम जाति जाट निवासी पनावड़ा को गिरफतार कर पुलिस थाना बायतु पर मुलजिम के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें