सोमवार, 19 अगस्त 2013

बीयर पीने से अब नहीं होगा हैंगओवर!



मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी बीयर तैयार करने का दावा किया है, जो न केवल शरीर में पानी की कमी होने (डिहाईड्रेशन) से रोकेगी, बल्कि इससे आम तौर पर होने वाले हैंगओवर्स से भी निजात मिलेगी.

बीयर में मौजूद अल्कॉहल पानी के मुकाबले जल्दी अब्सॉर्व होती है, जिसकी वजह से बीयर पीने वालों को डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है. डिहाईड्रेशन अल्कॉहल से होने वाले हैंगओवर की प्रमुख वजह है.

ग्रिफिथ हेल्थ इंस्टिट्यूट के वैज्ञानिकों ने जो बीयर तैयार की है, उसमें इलेक्ट्रोलाइट और अन्य मिनिरल्स की मात्रा ज्यादा है. इनका इस्तेमाल स्पोर्ट्स ड्रिंक्स में भी होता है.

इस वजह से बीयर पीने के बावजूद बॉडी में लिक्विड की मात्रा कम नहीं हो पाती. इसके अलावा, बीयर में अल्कॉहल की मात्रा को भी सीमित किया गया है.

वैज्ञानिकों के इन नतीजों को इंटरनैशनल जर्नल ऑफ स्पोर्ट एंड एक्सर्साइज मेटाबॉलिजम में पब्लिश किया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें