बाड़मेर. कोलू गांव में स्थित मल्लीनाथ मंदिर की जमीन पर किया गया अतिक्रमण।
कोलू गांव में स्थित मंदिर का मामला, ग्रामीणों में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी
बाड़मेर उपखंड बायतु की ग्राम पंचायत कोलू में स्थित लोक देवता मल्लीनाथ मंदिर की जमीन पर अतिक्रमी काबिज हो गए। आस्था स्थल की दो बीघा जमीन पर कब्जा करने से लोगों में गुस्सा है। अतिक्रमियों को बेदखल करने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन को कई मर्तबा अवगत करवाया। बावजूद इसके कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने मंदिर की जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर आंदोलन का अल्टीमेटम दिया है। ग्राम पंचायत कोलू मुख्यालय पर खसरा न. 367 पर लोक देवता मल्लीनाथ का मंदिर स्थित है। इस खसरे में दो बीघा जमीन राजस्व रिकार्ड में मंदिर के नाम दर्ज है। यहां पर एक सार्वजनिक धर्मशाला भी है। उक्त जमीन के चारो तरफ पटिट्यों की चारदीवारी कर रखी थी। बीते दिनों अतिक्रमियों ने पट्टियां को तोड़कर उक्त जमीन पर कब्जे कर दिए। केबिन व एक कमरे का निर्माण शुरू किया। इस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए विरोध भी किया। इस पर अतिक्रमी नहीं माने तो ग्रामीणों ने पुलिस थाना बायतु व उपखंड अधिकारी बायतु को ज्ञापन सौंपकर आस्था स्थल से अतिक्रमियों को बेदखल करने की गुहार लगाई। इस पर बायतु पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो निर्माण कार्य जारी था। इस पर दोनों पक्षों को पाबंद किया गया। लेकिन दूसरे ही दिन अतिक्रमियों ने फिर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने फिर प्रशासन को अवगत करवाया। लेकिन कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमियों के हौसले बुलंद है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते प्रशासन ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो आंदोलन किया जाएगा।
कार्रवाई की जाएगी
॥मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत मिली है। इस मामले की जांच करवाई जा रही है। बायतु एसडीएम व तहसीलदार को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए जाएंगे। -अरूण पुरोहित, एडीएम बाड़मेर
॥मुझे पटवारी ने जानकारी नहीं दी है। यह मामला गंभीर है। इसकी जांच करके कार्रवाई की जाएगी। महावीर जैन, तहसीलदार बायतु
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें