जटिया समाज की प्रतिभाओ का होगा सम्मान
नवयुवक मण्डल की बैठक में कर्इ मुददो पर हुआ विचार-विमर्श
बाड़मेर।
जटिया समाज नवयुवक मण्डल के प्रवक्ता सुरेश जाटोल ने बताया कि नवयुवक मण्डल की आम बैठक अध्यक्ष कैलाश फुलवारिया की अध्यक्षता में व जटिया समाज के महामंत्री भेरूसिंह फुलवारिया के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय जटिया समाज के हनुमान मंदिर में आयोजित हुर्इ। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 15 सितम्बर को जटिया समाज की प्रतिभाओ का सम्मान समारोह व नव गठित नवयुवक मण्डल की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा। जाटोल ने बताया कि इससे पूर्व युवाओं के लिए किक्रेट, बालीबाल सहित अन्य खेलकूद गतिविधियां आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कार्यकारिणी के लिए संविधान बनाने के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया व सुझाव लिये गयें। बैठक को सम्बोधित करते हुए महामंत्री भेरूसिंह फुलवारिया ने कहा कि संगठित युवा शकित समाज की नींव बने, संगठन के बिना समाज अधूरा हैं। इसलिए संगठित होकर शिक्षा के साथ-साथ समाज की प्रगति की राह पर ले जावें। इस दौरान नवयुवक मण्डल के संयोजक चंदन जाटोल ने कहा कि युवा ही एक शकित है जो किसी भी कार्य को पूरा करने में सक्षम हैं। इस दौरान नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष कैलाश फुलवारिया ने कहा कि हम सब एकजुट होकर समाज के विकास के बारे में सकारात्मक सोच रखे। इस दौरान जटिया समाज के कोषाध्यक्ष र्इश्वरचंद नवल, नवयुवक मडल के महामंत्री ताराचंद वडेरा, पार्षद रमेश मोसलपुरिया, कोषाध्यक्ष भंवरलाल खोरवाल, उपाध्यक्ष जगदीश मोसलपुरिया, भीमराज सुवासिया, एडवोकेट भवानीशंकर रैगर, बलदेव फुलवारिया, गोपाल सिघाडि़या, हुकमीचंद फुलवारिया, जगदीश गोसार्इ, श्रवण वडेरा, जय गोसार्इ, जगदीश कुर्डिया, राजेन्द्र गोसार्इ, सम्पत सुवासिया सहित कर्इ युवा उपसिथत थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें