मंगलवार, 13 अगस्त 2013

उपखंड अधिकारी विनीतासिंह ने अधिकारियाें की बैठक लेकर आवश्यक प्रबंधाें की समीक्षा की



मौसमी बीमारियाें से रोकथाम को पुख्ता इतंजाम के निर्देश


बाड़मेर। मौजूदा समय में बारिश के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षैत्रो मे मौसमी बीमारियाें के रोकथाम के लिए बाड़मेर उपखंड अधिकारी विनीतासिंह ने अधिकारियाें की बैठक लेकर आवश्यक प्रबंधाें की समीक्षा की।

इस दौरान उपखंड अधिकारी विनीतासिंह ने कहा कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी अधिकारी को अपने-अपने क्षैत्र मे पूर्ण निगरानी रख कर विशेष सतर्कता बरतें। उन्हाेंने कहा कि वर्तमान में संभावित मौसमी बीमारियां मलेरिया, उल्टी, दस्त, मौसमी बुखार आदि हो सकते है, जिनकी रोकथाम के लिए पुख्ता इतंजाम किए जाए।

बैठक में तहसीलदार रामचन्द्र पंचार, बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी आर्इदानसिंह समेत कर्इ अधिकारी उपसिथत थे। इस दौरान राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार माथुर ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में मच्छरो की रोकथाम के लिए वार्ड 1 से 40 में पार्इरागन छिड़काव कार्य शुरु करने के लिए आदेश दिये गये है। सम्पूर्ण नगर परिषद क्षैत्र मे उपरोक्त छिडकाव समय पर पूर्ण करने हेतु निगरानी रखने के निर्देश दिये गए। शहर मे सफार्इ व्यवस्था समय पर करवाने के साथ नालियाें एवं पानी के भराव आदि क्षैत्र में दवार्इ छिडकाव करने के निर्देश दिए गए। ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी महेशसिंह गौतम ने बताया कि बाड़मेर ब्लाक में स्पे के प्रथम चरण के तहत 63 गांवों में 15 मर्इ से 31 जुलार्इ तक पूर्ण हो चुका है। द्वितीय चरण 01 अगस्त से शुरु कर दिया गया है। साथ ही ऐटी लार्वा गतिविधि प्रत्येक उप केन्द्र पर एएनएम द्वारा किया जा रहा है। बैठक मे उपसिथत सभी अधिकारियो ने अवगत करवाया है, कि वर्तमान में जल प्रदाय योजनाओ के तहत जो पीने का पानी सप्लार्इ हो रहा है। उनमे वांछित दवार्इ डालकर जल शुद्विकरण नही किया जा रहा है। जिस कारण भी मौसमी बीमारियां फैलने की आशंका है। सप्लार्इ किये जा रहे पीने के पानी का जल शुद्विकरण किया जाना आवश्यक है। बैठक में बताया कि बाड़मेर शहरी क्षैत्र मे घरो में पीने का पानी टंकी एवं टांको आदि मे रिजर्व रखा हुआ है। उक्त पानी की टंकी व टांको मे भी जल शुद्विकरण किया जाना आवश्यक है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी को बाड़मेर इस बाबत शहरी क्षैत्र मे सभी घरो मे टंकी एवं टांको मे पड़े रिजर्व पानी में दवार्इ डालकर जल शुद्विकरण करने के निर्देश दिए गए। मौसमी बीमारियो की रोकथाम के लिए आम जनता मे जागरुकता लाने हेतु सभी अधिकारियो को निर्देशित किया गया। सभी लोगो से आग्रह किया जावे कि, वे अपने घरो के आस-पास पडोस मे गंदा पानी एकत्रित नही होने दें। मौसमी बीमारियो की रोकथाम हेतु प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रबन्धो पर आम जनता पूर्ण सहयोग प्रदान करावे। ताकि, इन मौसमी बीमारियो की समय पर रोकथाम की कार्यवाही संभव हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें