सोमवार, 12 अगस्त 2013

शादी के नाम पर लड़की कर रही"ब्लैकमेल"

पटना। बिहार की राजधानी पटना के एक थाने में एक युवक ने एक लड़की पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। लड़के का आरोप है कि ब्लैकमेल के जरिए लड़की अब तक डेढ़ लाख रूपए से ज्यादा के उपहार उससे वसूल चुकी है।शादी के नाम पर लड़की कर रही"ब्लैकमेल"

पुलिस के अनुसार पटना के अकिलपुर थाना क्षेत्र के बभनगांव निवासी सिद्घार्थ पांडेय दिल्ली के आदर्शनगर में परिवार के साथ रहकर पढ़ाई करता है, साथ ही एक निजी कंपनी में काम भी करता है। सिद्घार्थ का आरोप है कि पिछले वर्ष एक रिश्तेदार की शादी में वह दिल्ली से दानापुर आया था। इस दौरान दानापुर के शाहपुर की एक 25 वर्षीय लड़की ने एक बच्ची के हाथ से अपना फोटो और फोन नंबर भिजवाया। दो दिनों के बाद जब सिद्घार्थ दिल्ली लौट आया, तब उसने दिए गए फोन नंबर पर संपर्क किया तो लड़की ने कहा कि वह उसे पसंद करने लगी है, वह उससे विवाह करेगी।


सिद्घार्थ का कहना है कि इसके बाद उसने लड़की से बातचीत बंद कर दी। इसके बाद लड़की की मां और उसकी छोटी बहन ने फोनकर कहा कि अगर वह उससे बात नहीं करेगा तो वह आत्महत्या कर लेगी। इस डर से सिद्घार्थ लड़की से फोन पर बातें करने लगा। आरोप है कि लड़की इस दौरान लगातार सिद्घार्थ पर विवाह करने का दबाव डालने लगी और ऎसा नहीं करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी।


इसके बाद लड़की सिद्घार्थ से महंगे उपहारों की मांग करने लगी। सिद्घार्थ का कहना है कि डर के कारण वह महंगे उपहार दिल्ली से कूरियर से भेजता रहा और उसकी मांगें पूरी करता रहा। उसने आरोप लगाया है कि अब तक लड़की को वह नकद सहित डेढ़ लाख रूपए के उपहार भेंट कर चुका है। जब वह मांग पूरी करने की स्थिति में नहीं रहा तो उसने रविवार को पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज से इस मामले की शिकायत की।

महाराज के निर्देश पर इस मामले की एक प्राथमिकी गांधी मैदान थाने में दर्ज करा दी गई है। गांधी मैदान थाने के प्रभारी राजविन्दु प्रसाद ने सोमवार को बताया कि इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। सिद्घार्थ ने पुलिस को इस मामले में कई साक्ष्य भी दिए हैं तथा और कई साक्ष्य उपलब्ध कराने की बात कही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें