तेलंगाना का साइड इफेक्ट:आए इस्तीफे
हैदराबाद। अलग तेलंगाना राज्य के गठन के निर्णय से नाराज कांग्रेस के एक सांसद व तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है।
गुंटूर से सांसद रायपति संबाशिव राव ने पार्टी व लोकसभा दोनों से इस्तीफा दे दिया हे। राव अभी अमरीका में हैं। उन्होंने वहीं से अपना इस्तीफा लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को फैक्स किया। पूर्वी गोदावरी जिले की मुम्मीदीवरम विधाससभा सीट से कांग्रेस विधायक पी सतीश कुमार व पूर्वी गोदावरी जिले की ही रामचंद्रपुरम विधानसभा सीट से विधायक थोटा त्रिमूरथुलु ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष एन मनोहर को भेज दिया।
अनंतपुर से तेलुगुदेशम पार्टी (टीडीपी) के विधायक पीअब्दुल गनी ने भी अपने इस्तीफ की घोषणा की है। सबसे पहले इस्तीफा 20 सूत्री कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष तुलसी रेड्डी ने दिया था। कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा लिए गए तेलंगाना बनाने के निर्णय की घोषणा होने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफे की घोषणा की थी। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्य कांग्रेस प्रमुख बी सत्यनारायण को सौंप दिया था।
हैदराबाद। अलग तेलंगाना राज्य के गठन के निर्णय से नाराज कांग्रेस के एक सांसद व तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है।
गुंटूर से सांसद रायपति संबाशिव राव ने पार्टी व लोकसभा दोनों से इस्तीफा दे दिया हे। राव अभी अमरीका में हैं। उन्होंने वहीं से अपना इस्तीफा लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को फैक्स किया। पूर्वी गोदावरी जिले की मुम्मीदीवरम विधाससभा सीट से कांग्रेस विधायक पी सतीश कुमार व पूर्वी गोदावरी जिले की ही रामचंद्रपुरम विधानसभा सीट से विधायक थोटा त्रिमूरथुलु ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष एन मनोहर को भेज दिया।
अनंतपुर से तेलुगुदेशम पार्टी (टीडीपी) के विधायक पीअब्दुल गनी ने भी अपने इस्तीफ की घोषणा की है। सबसे पहले इस्तीफा 20 सूत्री कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष तुलसी रेड्डी ने दिया था। कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा लिए गए तेलंगाना बनाने के निर्णय की घोषणा होने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफे की घोषणा की थी। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्य कांग्रेस प्रमुख बी सत्यनारायण को सौंप दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें