बुधवार, 24 जुलाई 2013

बाड़मेर प्रशासनिक समाचार …… कचहरी परिसर से

 बाड़मेर प्रशासनिक समाचार …… कचहरी परिसर से 

सामरिक दृषिट से महत्वपूर्ण स्थलों की

सुरक्षा हेतु निषेधाज्ञा जारी

बाडमेर, 24 जुलार्इ। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने बाडमेर जिले में सिथत सामरिक दृषिट से महत्वपूर्ण स्थलों के आस पास कानून एवं शांनित व्यवस्था बनाए रखने एवं जान माल की सुरक्षा किये जाने की दृषिट से दण्ड प्रकि्रया सहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है।

जिला मजिस्टे्रट ने अनुसार बाड़मेर जिले से सिथत सामरिक दृषिट से महत्वपूर्ण आयल फील्ड एवं फैसिलिटीज क्षेत्र मंगला,ऐश्वर्या, भाग्यम, शकित, गुडा, सरस्वती, रागेश्वरी, कामेश्वरी, सैलेलार्इट, थूम्बली वाटर फील्ड, राजवेस्ट पावर प्लान्ट भादरेस एवं गिरल लिग्नार्इट परियोजना आदि स्थल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक है तथा हाल ही मे घटित आंतकवादी घटनाओं एवं बढती हुर्इ आंतकवादी गतिविधियों आदि को मददे नजर रखते हुए इन क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं लोक शानित बनाये रखने के लिए बाडमेर जिले में सिथत उक्त सामरिक दृषिट से महत्वपूर्ण स्थलों के आस पास कोर्इ भी व्यकित इस दौरान लोक शांनित भंग करने वाले भडकाऊ भाषण, जूलूसप्रदर्शनपुतला जलाना नारेबाजी करना व ध्वनि विस्तारण यन्त्रों का उपयोग आदि नहीं करेगा तथा जूलूस प्रदर्शन धरना व ध्वनि विस्तारण यन्त्रों का उपयोग आदि संबंधित उपखण्ड मजिस्टे्रेट की पूर्व अनुमति के नहीं करेगा। आदेश की अवहेलना करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 एवं आन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।

-0-

सेना भर्ती रैली

बाडमेर जिले की भर्ती 18 को

बाडमेर, 24 जुलार्इ। स्थानीय आदर्श स्टेडियम में 17 से 25 अगस्त तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। बाडमेर जिले की भर्ती 18 अगस्त को रखी गर्इ है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर पी.एस. भाटी ने बताया कि सैनिक सामान्य, सैनिक क्लर्कएसकेटी, सैनिक तकनिकी, सैनिक नर्सिग सहायक के लिए भर्ती होगी। भर्ती हेतु आवश्यक दस्तावेज शिक्षा प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र ( र्इ मित्र द्वारा जारी), चरित्र प्रमाण पत्र, पास पोर्ट सार्इज के 8 कलर फोटो तथा भूतपूर्व सैनिकसेवारत सैनिक युद्ध में श्हीद अपने पुत्रों का रिलेशन प्रमाण पत्र संबंधित रिकार्ड आिफस द्वारा जारी एवं सेना की डिसचार्ज बुक लाना जरूरी है। अगर अभ्यार्थी के अंक तालिका एवं प्रमाण पत्र एवं व्यकितगत अथवा पिता के नाम, जन्म तारीख मे फर्क है तो दस रूपये के स्टाम्प पेपर पर प्रथम श्रेणी मजिस्टे्रड (तहसीलदारएसडीएम) से जारी शपथ पत्र साथ लाना होगा। उन्होने बताया कि इस भर्ती बाबत टोकन संबंधित तहसील कार्यालय से प्राप्त करना होगा।

-0-

बाडमेर पंचायत समिति की बैठक 26 को
बाडमेर, 24 जुलार्इ। बाडमेर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक 26 जुलार्इ को दोपहर 1.00 बजे प्रधान श्रीमती धार्इदेवी की अध्यक्षता में समिति के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी विकास अधिकारी आर्इदानसिंह सोलंकी ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें