जैसलमेर पर्यटक सीजन की दस्तक, आपरेशन वेलकम की टीम हुर्इ सकि्रय
वर्दी एवं सादावस्त्र में तैनात होगी पुलिस
पुलिस कर्मी के पास कैमरा एवं मोटरसार्इकिल की होगी सुविधा
जैसलमेर शहर जैसलमेर में पर्यटक सीजन की शुरूआत होने पर शैलानियों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी के निर्देशन में गठित ''आपरेशन वेलकम'' सकि्रय हो गर्इ हैं। जैसलमेर में शैलानियों की आवक होने से मोटरसार्इकिल (बार्इक) लपकों की सकि्रयता के मध्यनजर रखते हुए आपरेशन वेलकम एवं स्पेशल टीम को नर्इ रणनीति के तहत कार्य करने के निर्देश दिये गये। इसके तहत शहर में पर्यटक स्थलों, बाडमेर चौराहा, रेल्वे स्टेशन, गडीसर प्रोल, एयरफोर्स चौराहा, नीरज चौराहा एवं शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर आपरेशन वेलकम के मुलाजमानों को वर्दी व सादावस्त्र में मय कैमरा एवं मोटरसार्इकिल पर तैनात किया गया है। जो दिन भर अपने-अपने बताये स्थानाें पर तैनात रहकर मोटरसार्इकिल (बार्इक) लपकाें पर कडी नजर रखते हुए कानूनी कार्यवाही करवायेगें। पर्यटकों की गाडियों का पीछा करने वाले बार्इक लपकों की फोटोग्राफी की जा रही है तथा लपकों को चिनिहत कर फोटोग्राफी में आये लपकों के खिलाफ पर्यटन व्यवसाय अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जावेगी तथा ट्रेनो व बसों में आने वाले लपकों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु सादावस्त्र में पुलिस मुलाजमानोें को भेजकर बस व ट्रेन में पर्यटकों को परेशान करने वाले लपकों की धड़पकड़ कर सख्त कार्यवाही अमल में लार्इ जावेगी। जिससे पर्यटकों को जैसलमेर भ्रमण के दौरान राहत सके तथा पर्यटकों को जैसलमेर में अच्छा माहौल मिल सके।
इसके साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त जिलेवासियों, पर्यटक व्यवसाय से संबंधी व्यापारियों, होटल मालिको से अपील की है कि वह किसी भी लपके का साथ न दे तथा किसी भी जगह कोर्इ भी लपका कोर्इ भी वारदात करता हुआ दिखे तो तुरंत उसकी शिकायत पर्यटक सहायता दल, अपने नजदीकी थाना एवं पुलिस कंट्रोल रूम को देवे। शिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा।जिससे पुलिस को लपको के विरूद्ध कार्यवाही करने में आसानी होगी तथा बाहर से आने वाले मेहमान शैलानियों को जैसलमेर में साफ वातावरण मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें