बुधवार, 31 जुलाई 2013

यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाने हेतु 60 पुलिस एक्ट के तहत 10 गिरफतार

यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाने हेतु 60 पुलिस एक्ट के तहत 10 गिरफतार


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा कस्बा जैसलमेर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाने के निर्देशो के अनुसार प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर माणकलाल उनि के नेतृत्व में हैड कानि0 निश्चल केवलिया द्वारा अमरसागर गेट, जैसलमेर के पास ठेलो को बेतर्तीब खडे करने वाले जितेन्द्र कुमार पुत्र सुरजाराम माली नि0 अमरसागर, मोहनजी पुत्र शंकरलाल सिधी नि0 मैनपुरा जैसलमेर एवं दीनाराम पुत्र नारायणराम माली अमरसागर को एवं गोधाराम सउनि द्वारा हनुमान चौराहा के पास ठेलो को बेतर्तीब खडे करने वाले सुरेन्द्र पुत्र नेनसुख माली नि0 अमरसागर को तथा डावराराम सउनि द्वारा शहर के विभिन्न जगहों से ठेलो को बेतर्तीब खडे करने वाले कंवरसिंह पुत्र रामसीया राजावत निवासी ग्वालियर हाल जैसलमेर, बलवीरसिंह पुत्र रामसीया जाट नि0 गफूर भटटा जैसलमेर, राजू पुत्र दाउवतसिंह रिनू राजपुत नि0 उडीसा हाल तालरिया पाडा जैसलमेर, पुखराज पुत्र रेवंतराम भील नि0 फलोदी, सोहनंिसंह पुत्र सवार्इसिंह राजुपत नि0 गफूर भटटा जैसलमेर, शांतिलाल पुत्र देवीलाल जाट नि0 गंगापुर सिटी भीलवाडा हाल जैसलमेर कुल 06 ठेलेवालों को 60 पुलिस एक्ट के तहत गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया जाकर जमानत पर रिहा किया गया।


तेजगति से वाहन चलाने वाले के विरूद्ध एम.वी. एक्ट के तहत कार्यवाही

जैसलमेर जिला में बढ़ती दुर्घटनों को देखते हुए तेजगति से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कानून कार्यवाही के निर्देशानुसार कल दिनांक 30.07.2013 को विजय स्तम्भ चौराहा, जैसलमेर पर तेजगति से बोलेरो गाडी को चलाने वाले मुबारखखा पुत्र मतरेखा निवासी बासनपीर का हैड कानि0 निश्चल केवलिय द्वारा एम.वी. एक्ट के तहत चालान काटकर कार्यवाही की गर्इ ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें