सोमवार, 3 जून 2013

आईपीएल में नहीं दिखेगी चीयर गर्ल्स!

आईपीएल में नहीं दिखेगी चीयर गर्ल्स!

नई दिल्ली। आईपीएल में फैली गंदगी को साफ करने की जल्द ही शुरूआत हो सकती है। अगर बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की चली तो अगले आईपीएल में चीयर लीडर्स दिखाई नहीं देगी। साथ ही मैच के बाद होने वाली नाइट पार्टियां भी बंंद हो जाएगी।

एक समाचार चैनल के मुताबिक डालमिया चाहते हैं कि आईपीएल में न तो चीयर लीडर्स हों और न ही स्ट्रैट्जिक टाइम आउट। डालमिया यह भी चाहते हैं आईपीएल मैचों के बाद होने वाली नाइट पार्टियां बंद हों और बुकीज को हतोत्साहित करने के लिए खिलाडियों के साथ सुरक्षा अधिकारी रखे जाएं।

डालमिया ने सोमवार को कहा कि संजय जगदाले इस्तीफा वापस लेने को तैयार नहीं है। जगदाले ने बीसीसीआई सचिव पद से इस्तीफा दे दिया था। डालमिया ने बताया कि हमें अजय शिर्के के जवाब का इंतजार है। शिर्के ने कोषाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।

बकौल डालमिया क्रिकेट को साफ सुथरा बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा। मुझे यह जिम्मेदारी दी गई है। मेरा मानना है कि मैं इससे नहीं भागूंगा। आईसीसी मीटिंग में मैं प्रतिनिधित्व कर भी सकता हूं और नहीं भी।

अगर बीसीसीआई में कोई जगह खाली है तो उसे भरा जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अगर खिलाड़ी गैर कानून गतिविधियों में लिप्त पाए जाते हैं तो इसके जिम्मेदार आईपीएल फ्रेंचाइजी होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें