शनिवार, 1 जून 2013
आचार संहिता की पालना के लिए दिल्ली में देंगे ट्रेनिंग
जयपुर। विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता को ठीक से लागू कराने के लिए अधिकारियों को इस बार पहले दिल्ली में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस बार चुनाव के दौरान सख्त नियम लागू करने की तैयारी है, जिसमें खर्चों पर नियंत्रण करने वाले नियम विशेष रूप से हैं।
प्रथम स्तर पर दिल्ली में मास्टर्स ट्रैनर को केंद्रीय निर्वाचन आयोग के परिसर में स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। इसके बाद तीन स्तरीय प्रशिक्षण छह चरणों में होंगे, जिसमें जिलों में लगे अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। मास्टर्स ट्रैनर का यह प्रशिक्षण 10 से 14 जून तक होगा। इसके बाद प्रदेश में 20 जून से अधिकारियों को प्रशिक्षण का सिलसिला शुरू होगा।
क्या होगा प्रशिक्षण में: मतदाता सूचियों को परिपूर्ण करने, चुनाव से संबंधित विविध विषयों कानूनी प्रावधान, नामांकन, मतदान, मतगणना, कानून व्यवस्था, शराब वितरण, हथियारों की मॉनिटरिंग, आदर्श आचार संहिता, अभ्यर्थियों के चुनावी खर्च कर नजर रखने और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने इस बार प्रत्याशियों पर खर्च का हिसाब रखने, बैंक का अलग खाता खोलने, खर्च बैंक से निकालने पैसों से ही करने, बिना एंट्री के अधिक राशि पकड़ी जाने पर, अधिक प्रचार सामग्री पकड़ी जाने पर कार्रवाई का प्रावधान किया गया है। इन सभी नियमों की पालना कराने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
द्वितीय स्तर का प्रशिक्षण 20 से: द्वितीय स्तर का प्रशिक्षण 20 जून से संभाग मुख्यालय पर होगा। दो चरणों में होने वाले इस प्रशिक्षण में के पहले चरण में मतदाता सूचियों में निरंतर नाम जुड़वाने की प्रक्रिया, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण विषयों पर उप जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीवाई,डीईओ), निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
20 और 21 जून को जयपुर संभाग के जयपुर, दौसा, अलवर, सीकर व झुंझुनूं जिलों, अजमेर संभाग के अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर जिलों, जोधपुर संभाग के जोधपुर, जालोर, सिरोही, पाली, बाड़मेर, जैसलमेर और भरतपुर संभाग के भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर जिलों के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद 24 और 25 जून को कोटा संभाग के कोटा, बारां, झालावाड़, बूंदी, उदयपुर संभाग के उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और बीकानेर संभाग के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
दूसरे चरण में चुनाव संचालन संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें जिला निर्वाचन अधिकारियों और जिला पुलिस अधीक्षकों, डीवाई डीएलओ, एएसपी, एआरओ, विधानसभा क्षेत्र स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, जिला आबकारी अधिकारियों, आयकर अधिकारियों, नोडल अधिकारियों को अलग-अलग प्रशिक्षण दिया जाएगा। निर्वाचन विभाग ने संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि इन प्रशिक्षणों को दौरान वांछित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें