मंगलवार, 18 जून 2013
बाड़मेर प्रशासनिक समाचार ...आज की खबरें
विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक अब 26 को
बाडमेर, 18 जून। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक अब 26 जून को आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि पूर्व में उक्त बैठक 20 जून को निर्धारित की गर्इ थी, जो परिहार्य कारणों से अब 26 जून को दोपहर 12.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में आयोजित की जाएगी।
-0-
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
अन्तर्गत ऋण आवेदन पत्र आमनित्रत
बाडमेर, 18 जून। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत राजस्थान खादी तथा ग्रामोधोग बोर्ड जिला उधोग केन्द्र बाडमेर द्वारा वितीय वर्ष 2013-14 में आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति हेतु ग्रामीण क्षेत्र में परियोजना लगाने हेतु बेरोजगार युवक-युवतियों से ऋण आवेदन पत्र आमनित्रत किए गए है।
जिलाधिकारी (खादी) भीखाराम चौधरी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जिला उधोग केन्द्र बाडमेर से आवेदन पत्र प्राप्त कर वांछित दस्तावेजों सहित 3 जुलार्इ, 13 तक आवेदन पत्र जमा करवा सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए जिला उधोग केन्द्र बाडमेर के दूरभाष नम्बर 02982-220320 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-
राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सदभावना
पुरस्कार 2013 हेतु प्रस्ताव आमनित्रत
बाडमेर, 18 जून। राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सदभावना पुरस्कार 2013 दिए जाने के संबंध में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमनित्रत किए गए है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 1992 में स्थापित तथा सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के अन्तर्गत एक स्वायत निकाय के रूप में पंजीकृत राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सदभाव प्रतिष्ठान ने साम्प्रदायिक एकता औरअथवा राष्ट्रीय एकीकरण को बढावा देने के प्रयोजन से दो ''राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सदभाव पुरस्कार'' प्रतिस्थापित किये है। इन पुरस्कारों में एक पुरस्कार किसी व्यकित को तथा दूसरा किसी संगठनसंस्था को उनके द्वारा साम्प्रदायिक एकता तथा राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में लम्बे समय तक किए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिवर्ष दिया जाता है। उन्होने बताया कि इस पुरस्कार के अन्तर्गत एक प्रशसित पत्र तथा व्यकित के लिए पांच लाख रूपये एवं संस्था के लिए दस लाख रूपये की धन राशि समिमलित है।
उन्होने बताया कि समाज के दिग्भ्रांत तत्वों को हिंसा का मार्ग त्यागने के निमित्त प्रेरित करने तथा साम्प्रदायिक द्वेष एवं क्षेत्रीय वैरभाव को हतोत्साहित करने, सहनशीलता तथा एकता जैसे विशेष सिद्धान्तों को सकि्रय तथा प्रबल विस्तार करने, राष्ट्रीय एकता तथा दृढ़ता के उददेश्य से समाज की रचनात्मक शकितयों को एकजुट करने और उन्हें नेतृत्व, प्रोत्साहन तथा मुखरता प्रदान करने, देश के धर्म निरपेक्ष स्वरूप पर बल देते हुए भार्इचारे की भावना विकसित करने वाले सामुदायिक कि्रयाकलाप तथा कार्यक्रम तैयार करने, भाषायी अथवा जातीय भेदभावों से ऊपर उठकर विभिन्न समुदायों के बीच राष्ट्रीय एकता और सदभाव का प्रचार करने तथा निमित्त कार्य करने तथा समान मूल्यों तथा सांस्कृतिक बंधनों पर बल देते हुए देश में रहने वाले लोगों के बीच एकता के लिए कार्य करने जैसी गतिविधियों को मान्यता देकर साम्प्रदायिक एकता को बढावा देने के लिए शुरू किए गए है।
-2-
राज्य श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष गफूर अहमद
25 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे
बाडमेर, 18 जून। राज्य श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष गफूर अहमद 25 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष गफूर अहमद इस दौरान विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम बुरहान का तला में करेंगे।
-0-
डायरेक्ट बेनिफिट टान्सफर योजना
के संबंध में कार्यशाला आयोजित
बाडमेर, 18 जून। आधार योजना के अन्तर्गत डायरेक्ट बेनिफिट टान्सफर को एक जुलार्इ से जिले में कि्रयानिवत किए जाने के संबंध में मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने जिले में चिनिहत योजनाओें में डायरेक्ट बेनिफिट टान्सफर योजना के अन्तर्गत आने वाले विभागों के अधिकारियों को इस योजना को एक जुलार्इ से आवश्यक रूप से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होने जिन विभागों द्वारा यह योजना संचालित की जानी है, उन्हें अपने विभाग के आहरण एवं वितरण अधिकारियों के डिजीटल हस्ताक्षर फार्म एवं बैंक रजिस्टे्रशन फार्म भरने का कार्य तीन दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने योजना के अन्तर्गत आने वाले अधिकारियों को अपने विभाग के स्कीम वार्इज नोडल अधिकारी व डीडीओं के नाम तथा मोबार्इल नम्बर की सूचना तीन दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि जिन व्यकितयों को इस योजना के अन्तर्गत लाभ दिया जाना है, उनकी सूची निर्धारित प्रपत्र मय सीडी में संबंधित बैंक को सीडिंग हेतु भेजी जाए जिसमें र्इ.आर्इ.डी.यूआर्इडी नम्बर व बैंक खाता नम्बर का आवश्यक रूप से उल्लेख किया जाए।
उन्होने बताया कि वर्तमान में चिनिहत योजनाओं के अलावा अन्य योजनाओं में भी यह योजना लागू कीे जाएगी। अत: जब भी लाभार्थियों के आवेदन पत्र प्राप्त किए जाये तब उन आवेदन पत्रों में यूआर्इडीर्इआर्इडी नम्बर एवं बैंक खाता संख्या आवश्यक रूप से लिये जाए ताकि लाभार्थियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना के तहत लिये जाने पर उसका लाभ दिया जा सकें।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी करार्इ। भूमि अवापित अधिकारी अयुब खान, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया, सूचना प्रौधोगिकी एवं संचार विभाग के उप निदेशक दीपक राज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में उपसिथत थे।
-0-
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें