सोमवार, 3 जून 2013

बाड़मेर प्रशासनिक समाचार आज की खबरे --



दक्षिण पशिचम मानसून से संभावित

बाढ से बचाव हेतु पूर्व तैयारियों की समीक्षा


बाडमेर, 3 जून। जिले में आगामी दिनों में दक्षिणी पशिचमी मानसून के आगमन पर संभावित अतिवृषिट अथवा बाढ के हालात पैदा होने पर बचाव के संबंध में पूर्व तैयारियों तथा उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गर्इ।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने अधिकारी को संभावित अतिवृषिट से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश ताकि ऐसी सिथति उत्पन्न होने पर हालात से निपटा जा सकें। उन्होने बाढ के दौरान संचार व्यवस्थाओं को अति महत्वपूर्ण बताते हुए इसे सुचारू रखने के निर्देश दिए तथा अधिकारियों को महत्वपूर्ण टेलीफोन नम्बरों की सूची उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। साथ ही जिला मुख्यालय समेत सभी उपखण्ड मुख्यालयों तथा जन सुविधाओं से जुडे प्रमुख विभागों में 15 जून से नियंत्रण कक्ष स्थापित करने तथा उनके दूरभाष नम्बर के व्यापक प्रचार के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने विभागवार बाढ की सिथति से निपटने के लिए की गर्इ तैयारियोंं की समीक्षा की तथा उपलब्ध संसाधनों को दुरस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होने जल भराव वाले संभावित क्षेत्रों की पहचान करने तथा वहां आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिशिचत करने के निर्देश दिए। बैठक में रेत के कटटे रखवाने, नाव, लाइफ जैकेट, तैराकों की सूची, रेपिड रेस्पोन्स दलों आदि पर विस्तृत चर्चा की गर्इ। उन्होने वर्षा से पूर्व नालों की सफार्इ करवाने तथा विधुत लार्इनों को दुरस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचार्इ विभाग के अधिकारियों को नाव चलाने हेतु कार्मिक को प्रशिक्षित कराने के निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने संभावित अतिवृषिट अथवा बाढ की सिथति में विभिन्न विभागों में उपलब्ध संसाधनों तथा उपकरणों को चैक कर दुरस्त रखने के निर्देश दिए ताकि आवश्यकता पडने पर उनका उपयोग किया जा सकें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली तैयारियों की विस्तृत जानकारी करार्इ।

बैठक में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपसिथत थे।

-0-

पेन्शनर्स को भौतिक सत्यापन हेतु

कोष कार्यालय में उपसिथत नहीं होने के निर्देश


बाडमेर, 3 जून। पेंशन महाभियान 2013 में स्वीकृत पेन्शनर्स का भौतिक सत्यापन शिविर में किया जा चुका है।

कोषाधिकारी बाडमेर ने बताया कि पेंशन महाअभियान में स्वीकृत पेन्शनर्स को सत्यापन हेतु कोषालयउप कोषालय में उपसिथत नहीं होना है। उन्होने बताया कि शिविर में सत्यापन के आधार पर पेंशन का भुगतान भिजवाया जा रहा है।

-0-

15 सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक आज

बाडमेर, 3 जून। नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम वर्ष 2013-14 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह मर्इ तक अर्जित उपलबिधयों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक 4 जून को प्रात: 10.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में आयोािजत कीे जाएगी।

-0-

-2-

बाडमेर नगर परिषद के वार्ड संख्या 28 के निर्वाचन क्षेत्र में

मतदान दिवस 7 जून को सार्वजनिक अवकाश घोषित


बाडमेर, 3 जून। नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 28 के रिक्त पद का उप चुनाव 7 जून, 2013 को होगा।

जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू द्वारा एक आदेश जारी कर नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 28 के रिक्त पद के उप चुनाव दिनांक 7 जून, 2013 (शुक्रवार) को निर्वाचन क्षेत्र में मतदान दिनांक 7 जून (शुक्रवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

-0-
























कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें