मोदी,ममता की धमक,नीतीश पिछड़ रहे
पटना/अहमदाबाद/कोलकाता। लोकसभा 4 व विधानसभा की 6 सीटों के लिए हुए उपचुनावों में गुजरात में नरेन्द्र मोदी का जलवा देखने को मिल रहा है वहीं बिहार में नीतीश कुमार पिछड़ते नजर आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल में ममता का जादू बरकरार है और हावड़ा में टीएमसी प्रत्याशी आगे है। यूपी में हांडिया और महाराष्ट की यवतमाल विधानसभा सीट के लिए भी वोटों की गिनती जारी है।
गुजरात में लोकसभा की दो सीटें बनासकांठा (हरिभाई जीते) और पोरबंदर (विट्ठल रडाडिया जीते) बीजेपी ने कांग्रेस से छीन ली है। विधानसभा की एक सीटी पर उसे विजय मिली है तथा तीन में वह आगे चल रही है। एवं विधानसभा की चार सीटों लींबड़ी, जेतपुर, धोराजी,मोरवाहड्फ के उपचुनाव हुए। ये सभी सीटें पहले कांग्रेस के पास थी जो अब हाथ से निकलती दिख रही हैं।
बिहार की महारजगंज सीट पर राजद उम्मीदवार प्रभूनाथ जदयू प्रत्याशी पीके शाही से आगे चल रहे हैं। इस बीच शाही ने कहा कि बीजेपी ने सहयोग नहीं दिया, इस बार सहयोगी दल जैसा रिश्ता नहीं निभाया। गौरतलब है कि बिहार में सत्तारूढ़ जद यू को भारतीय जनता पार्टी का समर्थन प्राप्त है जबकि राजद उम्मीदवार को लोजपा ने समर्थन दिया है। शाही ने तो नतीजा आने से पहले ही अपनी हार स्वकार कर ली है।
ममता की प्रतिष्ठा से जुड़ी हावड़ा सीट
उधर, पश्चिम बंगाल में हावड़ा लोकसभा सीट पर फिलहाल टीएमसी प्रत्याशी आगे चल रहा है। इस सीट पर जीत ममता की प्रतिष्ठा का सवाल बना हुई है। पहले भी यह सीट टीएमसी के पास ही थी,साल 2009 के चुनाव में टीएमसी और कांग्रेस मिलकर लड़े थे लेकिन इस बार टीएमसी का सामना कांग्रेस और लेफ्ट से हो रहा है। बीजेपी ने यहां से कोई अधिकृत उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था।
हंडिया उपचुनाव में सपा आगे
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद जिले के हण्डिया विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी प्रशांत सिंह बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी पंकज त्रिपाठी से लगभग सात हजार वोट से आगे चल रहे हैं। इस सीट पर प्रशांत सपा प्रत्याशी हैं। अब तक सात चक्रों की मतगणना हुई है। मतगणना 23 चक्र की होगी।
बिहार में नीतीश के प्रत्याशी पस्त
महाराजगंज लोकसभा सीट के छह विधानसभा क्षेत्रों में से सीवान जिले के चार विधानसभा क्षेत्र क्रमश: महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से 219, गोरैयाकोठी में 1900, मांझी से 2735, मतों से राजद उम्मीदवार प्रभुनाथ सिंह आगे चल रहे हैं जबकि बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से वह 198 मतों से जद यू उम्मीदवार और बिहार के शिक्षा मंत्री पी.के.शाही से पीछे चल रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि दूसरी ओर सारण जिले के एकमा विधानसभा से राजद उम्मीदवार सिंह 1241 और तरैया से 1163 मतों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के उम्मीदवार जितेन्द्र स्वामी तीसरे स्थान पर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें