बुधवार, 5 जून 2013

बाड़मेर में केयर्न इंडिया के इंजीनियरों का अपहरण, पुलिस ने किया कुछ घंटो में पर्दाफाश

बाड़मेर में केयर्न इंडिया के इंजीनियरों का अपहरण, पुलिस ने किया कुछ घंटो में पर्दाफाश

बाड़मेर में विकास से कई गुना तेज़ अपराधो का ग्राफ बढ़ रहा हैं। बाड़मेर में रिफायनरी की चर्चा के साथ अब तेल कम्पनियों के काम को रुकवाने के लिए एक नई परिपाटी पैदा की जा रही हैं। बाड़मेर के कुछ इलाको में में तेल खोज कम्पनी के काम को प्रभावित करने के लिए उनके अधिकारीयों और कार्मिको के अपहरण के मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही हुआ बाड़मेर के सदर थानान्तर्गत एक तेल खोज में लगी कम्पनी के अधिकारीयों के साथ जब वे काम खत्म करके लौट रहे थे तभी उनके सिर पर देशी कट्टा रख कर कुछ लोगो ने उनका अपहरण कर लिया।

बाड़मेर तेल मिलने के बाद बिहार और झारखंड जैसे नक्सलवाद प्रभावित इलाको का रूप लेता जा रहा हैं। अब बाड़मेर में मर्डर, अपहरण, लूटपाट जैसे मामले आम हो गये हैं। ऐसे हालातो में पुलिस भी मान रही हैं कि अपहरण करना इस इलाके में ट्रेंड बन चूका हैं। ऐसा ही हुआ मंगलवार देर रात जब तेल खोज कम्पनी और रिफायनरी की उम्मीद पूरा करने वाली तेल खोज कम्पनी केयर्न के इंजीनियर्स का फ़िल्मी स्टाइल में अपहरण हो गया। दरअसल मंगलवार की देर रात्रि केयर्न एनर्जी के पदाधिकारीयों ने पुलिस थाना सदर बाडमेर को सूचना दी कि शातिर बदमाश व हिस्ट्रीशीटर गंगाराम पुत्र मालाराम जाट निवासी पोकर भादू की ढ़ाणी, नोख ने गरल इस्ट साईट पर सर्वे करने गये केयर्न एनर्जी के तीन इंजिनियर्स व तीन ड्राईवरो का अपहरण करके उनकी स्कार्पियो गाड़ी नम्बर आरजे 04 टीए 4444 लूट ली है। जिसपर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर एवं नरेन्द्रसिंह मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशन में नाजीम अली खान वृताधिकारी बाड़मेर और ताराराम बैरवा, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाड़मेर के नेतृत्व में दो विशेष टीमो का गठन तत्काल किया गया तथा पूरे जिले में नाकाबन्दी करवाई गई। गठित दोनो टीमो के अधिकारी मय दल बल के घटनास्थल पर पहुंचे एवं अपराधी गंगाराम पुत्र मालाराम जाट द्वारा केयर्न एनर्जी के लुटे गये वाहन तथा अपह्त इंजिनियर्स श्रवणकुमार निवासी तमिलनाडू, शेख अब्दुल अजीज एवं रणधीर निकटे और दो वाहन चालक लछाराम तथा चीमाराम को मुक्त करवाने के लिए नोख, खुड़ासा, नोखड़ा, मालपुरा, आडेल, जालीखेड़ा, मेघा हाईवे गुड़ामालानी तक पीछा किया मगर गंगाराम शराब के नशे में होने से पुलिस को भ्रमित करता रहा। दोनो दलो द्वारा लम्बे समय तक रात्रि में लगातार पीछा करते देख बदमाश गंगाराम जाट ने अपह्त पांचो लोगो को रात्रि में ही घटनास्थल के निकट छोड़ दिये तथा स्वयं लुटी हुई स्कार्पियो गाड़ी नम्बर आरजे 04 टीए 4444 को लेकर मेघा हाईवे गुड़ामालानी की तरफ भाग गया। दोनो टीमो द्वारा गंगाराम का पीछा रात्रि में धोरो में लगातार किया जाता रहा। परिणामस्वरूप रात्रि करीब तीन बजे अपराधी गंगाराम आड़ेल से खुड़ाला धोरा जाने वाली मुरडीया सड़क पर पुलिस दलो द्वारा घेर लिया गया फिर भी वह वाहन को फिल्मी अन्दाज में दोड़ाता हुआ पुनः आड़ेल गांव की तरफ भागा। नाजीमअली खान वृताधिकारी व ताराराम बैरवा थानाधिकारी सदर बाड़मेर द्वारा लगातार पीछा जारी रखा तब गंगाराम ने पुलिस को गच्चा देने के लिए स्कार्पियो गाड़ी को आडेल ग्राम में सड़क से नीचे उतार कर रास्ता बदलना चाहा लेकिन पुलिस के पीछा करने से हड़बडाहट में गंगाराम ने स्कार्पियो गाड़ी को एक पानी के लिए बनाई गई टांकली में डाल दी जिससे यह वाहन क्षतिग्रस्त होकर फंस गया। पुलिस से बचने के लिए गंगाराम अंधेरे में पैदल आडेल गांव के धोरो की तरफ भागा तथा अंधेरे का फायदा उठाकर धोरो में चम्पत हो गया। पुलिस दलो ने रात्रि में ही गंगाराम के पेरो के खोजो से पीछा जारी रखा। जिसके बाद यह आरोपी पकड़ा गया।

रात्रि चार बजे अपह्त तथा बाद में मुक्त किये गये केयर्न एनर्जी के इंजिनियर श्रवणकुमार पुत्र आर. रतनम निवासी तिरूचिलापल्ली थाना आरथीम मंगलम, तमिलनाडू ने पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की कि मंगलवार को वो स्वयम शेख अजीज तथा रणधीर निकटे स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर गरल इस्ट साईट पर सर्वे एवं पीलर फिक्सिग हेतु गये थे। देर शाम वापसी के समय गंगाराम पुत्र मालाराम ने हमारी गाड़ी रूकवाई तथा रिवाल्वर की नोक पर हमे तथा ड्राईवर चीमाराम को धमकाया तथा रिवाल्वर दिखाकर गाड़ी की चाबी छीन ली। वाहन केम्पर आरजे 04 जीए 8294 के ड्राईवर लछाराम को भी रिवाल्वर दिखाकर केम्पर की चाबी छीन ली तथा हम पांचो को लाईन में खड़ा करके मुर्गा बनने की धमकी दी, तनी हुई रिवाल्वर के आगे हम पांचो मुर्गा बने, फिर हमे स्कार्पियो गाड़ी में बिठाया तथा हमारा अपहरण करके नोखड़ा ले गया। गाड़ी चलाता हुआ गंगाराम बीयर पीता रहा। गाड़ी चलाते समय गंगाराम ने अजीज शेख व मेरे थपड़े मारी तथा पुलिस द्वारा पीछा करने से पुनः उसी स्थान पर हमे उतार दिया। गाड़ी में मेरे दो जीपीएस, एक निकोल कम्पनी का कैमरा व रणधीर निकटे का सैमसंग मोबाईल सैट भी गंगाराम लूट कर ले गया। एक व्यक्ति जो मोटर साईकल नम्बर आरजे 22 एसएल 6320 पर सवार था वह लूट एवं अपहरण के दौरान गाड़ी के आगे पीछे चलकर गंगाराम को समस्त सूचनाएं दे रहा था।
बुधवार को सुबह ताराराम बैरवा, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाड़मेर द्वारा अपह्त इंजिनियर्स की निशानदेही पर घटनास्थल का निरीक्षण कर गांव आडेल में टाकली में फसी पड़ी स्कार्पियो कार आरजे 04 टीए 4444 को बरामद किया गया तथा स्कार्पियो कार का वैज्ञानिक परीक्षण करवाया गया। राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने यह भी बताया कि बुधवार को थानाधिकारी सदर बाड़मेर के नेतृत्व में गठित टीम ने सरहद नोख से मुलजिम गंगाराम पुत्र मालाराम जाट को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद किया गया है। उल्लेखनीय है कि अपराधी गंगाराम के विरूद्व थाना सदर बाड़मेर, बालोतरा, सिरोही में मारपीट, नशीले पदार्थो की तस्करी, अवैध शस्त्र रखने तथा सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने के कई प्रकरण दर्ज है। यह पुलिस थाना सदर बाड़मेर का हिस्ट्रीशीटर हैं, इसके विरूद्व अब तक 6 अभियोगों में चालान हो चुका है। इस प्रकरण में गंगाराम के विरूद्व केयर्न एनर्जी के इंजिनियरर्स का अपहरण करने, स्कार्पियो वाहन लूटने, रिवाल्वर दिखाकर भय उत्पन्न करने एवं इंजिनियर के साथ मारपीट कर कब्जे में अवैध शस्त्र एवं अस्त्र रखने का अपराध एवं इसके सहयोगी एक अन्य व्यक्ति के विरूद्व षडयंत्र में शामिल होने तथा लूट एवं अपहरण की वारदात में सहयोग करने के आरोप है। प्रकरण की जांच राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार ताराराम बैरवा थानाधिकारी पुलिस थाना सदर द्वारा की जा रही है। दुर्दान्त अपराधी गंगाराम जाट को गुरुवार दिनांक 06.06.13 को न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमाड़ प्राप्त किया जावेगा जिससे इस वारदात में शामिल अन्य अपराधियों के सम्बन्ध में एवं अन्य वारदातो के बारे में गहन अनुसंधान किया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें