रविवार, 2 जून 2013

तड़के दूध लेने गए युवक की धारदार हथियारों से हत्या



तड़के दूध लेने गए युवक की धारदार हथियारों से हत्या 
आरोपियों का नहीं लगा सुराग, मां ने दी पुलिस को रिपोर्ट 
मेड़ता रोड  गांव जारोड़ा गुजरान में शनिवार तड़के घर से दूध लेने निकले 46 वर्षीय एक व्यक्ति की अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियारों से हत्या कर दी। वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई। देर शाम तक पुलिस यह पता नहीं लगा पाई थी कि आरोपी कौन थे। मरने वाले व्यक्ति की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 

पुलिस के अनुसार जारोड़ा गुजरान निवासी माड़ी देवी (65) जाजड़ा ने रिपोर्ट दी कि उसका पुत्र झूमर राम उर्फ पप्पू (46) हमेशा की तरह अल सुबह सिरसला गांव दूध लेने के लिए गया हुआ था। सुबह 7 बजे सूचना मिली कि उसके पुत्र की लाश सिरसला गांव की तरफ कालूराम व अणदाराम के खेत के पास सड़क पर पड़ी है। मौके पर पहुंच कर देखा तो उसके शरीर पर धारदार हथियार के घाव थे। मगर श्वास चल रही था। तब उसे तुरंत गाड़ी में डालकर अजमेर अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। शव शनिवार दोपहर को मेड़ता रोड लाया गया।

डॉक्टर नहीं, पोस्टमार्टम में परेशानी

एएसआई चूना राम सांगवा बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजकीय अस्पताल मेड़ता रोड में प्रार्थना पत्र दिया। मगर चिकित्सक अवकाश पर होने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए मेड़ता सिटी लेकर गए। शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड टीम से करवाया गया। शव परिजनों को देर शाम सुपुर्द किया गया।

कौन थे आरोपी

पुलिस शनिवार शाम तक यह पता नहीं लगा पाई थी कि झूमर राम के हत्यारे कौन थे। हालांकि पुलिस जांच की बात कह रही है मगर शाम तक उसके पास कोई सुराग नहीं था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें