"प्लेयर ने लड़की के साथ बिताई थी रात"
नई दिल्ली। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष आईएस बिंद्रा ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। अपने ब्लॉग पर बिंद्रा ने लिखा है कि 2010 में भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर गई थी।
लिट्टे के ऑपरेशन के कारण श्रीलंकाई सेना के एक रिटायर्ड जनरल को भारतीय टीम की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया था। उस अधिकारी ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। जिस होटल में टीम रूकी थी उसके हर फ्लोर पर और लॉबी पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।
एक रात भारतीय टीम के साथ गया अधिकारी एक खिलाड़ी के कमरे में लड़की लेकर गया। यह खिलाड़ी आईपीएल के 6 सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ा हुआ है। गौरतलब है कि टीम इण्डिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ही आईपीएल के पिछले 6 सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े हुए हैं।
सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि यह लड़की पूरी रात उस खिलाड़ी के साथ रही। यह भी आरोप लगाया गया कि लड़की एक ऎसे व्यक्ति ने भेजी थी जिसका नाम आईसीसी की संदिग्ध बुकीज की सूची में शामिल था।
बिंद्रा के मुताबिक यह घटना सुरक्षा के साथ साथ भ्रष्टाचार रोधी नियमों का उल्लंघन था। बिंद्रा के मुताबिक श्रीलंकाई सेना के रिटायर्ड अधिकारी ने इस घटना को लेकर एक रिपोर्ट बनाई थी।
जनरल की रिपोर्ट के आधार पर श्रीलंकाई बोर्ड ने इसका जिक्र लिखित में टीम मैनेजर को किया और दस्तावेजी साक्ष्य भी मुहैया कराए। साथ ही आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी अधिकारियों को भी सूचित किया। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने श्रीलंकाई बोर्ड को इस रिपोर्ट को वापस लेने के लिए मजबूर किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें