मंगलवार, 18 जून 2013

बात करना हुआ सस्ता, ट्राई ने घटाई रोमिंग दरें


18_06_2013-mobile111
नई दिल्ली। मोबाइल उपभोक्ता अब एक जुलाई से एकमुश्त शुल्क चुकाकर रोमिंग दरों के झंझट से मुक्त हो सकेंगे। दूरसंचार नियामक ट्राई ने टेलीकॉम ऑपरेटरों को दो तरह के प्लान के जरिये ग्राहकों को यह सुविधा उपलब्ध कराने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही नियामक ने रोमिंग की अधिकतम दरों में भी 57 फीसद तक की कटौती कर दी है।

लोकल आउटगोइंग कॉल की अधिकतम दर 1.40 रुपये से घटाकर एक रुपये प्रति मिनट कर दी गई है। इसी तरह एसटीडी आउटगोइंग कॉल की अधिकतम दर 2.40 रुपये से घटाकर 1.50 रुपये प्रति मिनट की गई है। वहीं इनकमिंग कॉल की अधिकतम दर 1.75 रुपये से घटाकर 75 पैसे प्रति मिनट करने का नियामक ने फैसला किया है। नई दरें एक जुलाई से प्रभावी होगी।

इसी तरह रोमिंग के दौरान आउटगोइंग एसएमएस पर दर 1.50 रुपये प्रति एसएमएस से घटाकर एक रुपये प्रति एसएमएस की गई है। मुफ्त रोमिंग की आस लगाए बैठे उपभोक्ताओं को और इंतजार करना होगा क्योंकि इस पर अभी इस पर फैसला नहीं हुआ है। नियामक ने एक बयान में कहा कि टेलीकॉम ऑपरेटरों को विशेष टैरिफ वाउचरों (एटीवी) और कांबो वाउचरों के जरिये नेशनल रोमिंग की दरें निर्धारित करने की छूट देने वाली नई नीति जारी की गई है। इसके तहत सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों को दो तरह के मुफ्त राष्ट्रीय रोमिंग प्लान उपलब्ध कराने होंगे।

ट्राई ने कहा कि ग्राहकों की संख्या और उपयोग बढ़ने से राष्ट्रीय रोमिंग की लागत में कमी आई है लेकिन यह पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। राष्ट्रीय रोमिंग सुविधा देने में अब भी कुछ लागत आ रही है। फिलहाल पूरी तरह से मुफ्त रोमिंग व्यवस्था लागू करना संभव नहीं है। अभी यह व्यवस्था लागू करने से टेलीकॉम ऑपरेटर इस लागत का बोझ सभी ग्राहकों पर डाल देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें