बुधवार, 8 मई 2013
बाड़मेर नरेगा समाचार आज की खबरे
निर्मल भारत एवं साक्षरता के ब्लाक कोर्डिनेटर्स की बैठक 10 को
-निर्मल भारत अभियान के तहत प्रोजेक्ट इंपलीमेशन प्लान तैयार करने को होगा विचार-विमर्श
बाड़मेर, 8 मर्इ। निर्मल भारत अभियान के तहत प्रोजेक्ट इंपलीमेशन प्लान तैयार करने के लिए साक्षरता एवं निर्मल भारत योजनान्तर्गत कार्यरत ब्लाक कोर्डिनेटर्स की बैठक 10 मर्इ को सुबह 11 बजे जिला परिषद सभागार में रखी गर्इ है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि निर्मल भारत अभियान के तहत प्रोजेक्ट इंपलीमेशन प्लान तैयार करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के परिवाराें एवं संस्थाआें विधालयाें एवं आंगनवाड़ी केन्द्राें का बेस लाइन सर्वे करवाया जाना है। इस सर्वे कार्य के लिए साक्षरता प्रेरकाें की सेवाएं ली जाएगी। इसके लिए निर्मल भारत अभियान के प्रशासनिक मद से तीन रूपए प्रति परिवार पारिश्रमिक दिया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि सर्वे कार्य के संबंध में ब्लाक कोर्डिनेटर्स की बैठक रखी गर्इ है। विकास अधिकारियाें को उनके अधीनस्थ निर्मल भारत एवं साक्षरता योजनान्तर्गत कार्यरत ब्लाक कोर्डिनेटर्स को इस बैठक में भाग लेने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
सामाजिक अंकेक्षण के लिए ग्राम सभाएं 30 मर्इ से
-बाड़मेर जिले की आठाें पंचायत समितियाें में सामाजिक अंकेक्षण के लिए कार्यक्रम घोषित। महात्मा गांधी नरेगा योजना से संबंधित दस्तावेज 15 दिन पूर्व संबंधित कार्यक्रम अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश। सामाजिक अंकेक्षण समिति के सदस्य से संबंधित पंचायत समिति से रिकार्ड प्राप्त कर अंकेक्षण की कार्यवाही संपादित करेंगे।
बाड़मेर, 8 मर्इ। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बाड़मेर जिले की 380 ग्राम पंचायताें में सामाजिक अंकेक्षण के लिए ग्राम सभा आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। संबंधित कार्यकारी एजेनिसयाें को अंंकेक्षण अवधि का लेखा रिकार्ड, कार्यवार पत्रावलियां, माप पुसितका, रोकड़बही एवं अन्य सूचनाएं अंकेक्षण तिथि से 15 दिन पूर्व संबंधित कार्यक्रम अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम सेवकाें को सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम का ग्राम पंचायत क्षेत्र में व्यापक प्रसार-प्रचार करने को कहा गया है, ताकि ग्राम सभा में अधिकाधिक ग्रामीण शामिल हो सके।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर भानूप्रकाश एटूरू ने बताया कि ब्लाक संसाधन व्यकित एवं सामाजिक अंकेक्षण समिति के अन्य सदस्य (ग्राम संसाधन व्यकित) संबंधित पंचायत समिति से रिकार्ड प्राप्त कर निर्धारित तिथियों को अंकेक्षण कार्य संपन्न करवाने के साथ ग्राम सभा की तिथि को अंकेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगें। ग्राम सभा का स्थान, ग्राम पंचायत का मुख्यालय एवं समय प्रात: 10 बजे रहेगा। बाड़मेर जिले में पंचायत समिति शिव को छोड़कर शेष ग्राम पंचायतों की सामाजिक अंकेक्षण अवधि 1 अप्रेल 2011 से 31 मार्च 2013 एवं पंचायत समिति शिव की ग्राम पंचायतों की अंकेक्षण अवधि 1 अक्टूबर 2011 से 31 मार्च 2013 तक होगी। प्रत्येक ग्राम सभा के पर्यवेक्षण का कार्य प्रभारी अधिकारी करेंगे। कार्यक्रम अधिकारियाें अपने क्षेत्र में ग्राम सभा की वीडियोग्राफी एवं व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिशिचत करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाड़मेर पंचायत समिति की बाड़मेर आगोर, चूली, भादरेश , बिशाला, विशाला आगोर, नांद, सुरा चारणान, बोला, इन्द्रोर्इ, सियाणी, हाथमा, मारूड़ी, आटी ग्राम पंचायत, धोरीमन्ना पंचायत समिति की अरणियाली, कितनोरिया,गांधवकलां, दूधू, बेरीगांव, आलपूरा, कोजा, पीपराली,बामड़ला, मांगता, मीठड़ा खुर्द, लूखू, सिणधरी पंचायत समिति की बोड़वा, डंडाली, सेवनियाला, खरंटिया, नौसर,सरनू, कुडला, शिवकर, सरली, बेरीवाला तला, चवा,आदर्श चवा, बालोतरा पंचायत समिति की आकड़ली बक्सीराम, दूदवा, खटटू, गोल स्टेशन,चांदेसरा, सांभरा, साजियाली पदमसिंह, जसोल, तिलवाड़ा, मेवानगर, सिणली जागीर, कालूडी, टापरा, असाडा, चौहटन पंचायत समिति की आलमसर, धनाउ, श्रीरामवाला, सांवा, आंटिया, नेतराड़, पोकरासर, बिजराड़, भोजारिया, बावडी कला, बूठ राठौड़ान, मिठे का तला, बींजासर, बायतू पंचायत समिति की अकदड़ा,बायतु भीमजी, बायतु भोपजी, बायतु चिमनजी, चीबी, चिडि़या, गिड़ा, जाजवा, लापुन्दरा, खारापार, कोसरिया, नगोणी धतरवालों की ढ़ाणी, शिव पंचायत समिति की बीसूकला, धारवीकला, चोचरा, आरंग, कानासर, राजबेरा, राणासर, खानियानी, खलीफे की बावड़ी, जैसिंधर स्टेशन, शहदाद का पार, सिवाना पंचायत समिति की कुशीप, इन्द्राणा थापन,सिवाना, मवडी ,देवन्दी, गोलिया, मेली, गुडानाल, सिणेर ग्राम पंचायत में 30 मर्इ को ग्राम सभाआें का आयोजन होगा। इन ग्राम पंचायताें में सामाजिक अंकेक्षण तिथि 26 से 29 मर्इ रहेगी।
जिला कलेक्टर ने बताया कि 6 जून को बाड़मेर पंचायत समिति की जालिपा,दूदाबेरी, देरासर,खड़ीन, गंगाला, चाडी, चाडार मदरूप ,सेतराउ, रामसर, भाचभर, बबुगूलेरिया, कंटल का पार, गागरिया, धोरीमन्ना पंचायत समिति की बिसारणिया, ओगाला, केकड़, खारी, चैनपुरा ,धोरीमन्ना, नेडीनाडी, नेहरों की नाडी, बामणोर, भलीसर, राणासर कला, बोर चारणान, सिणधरी पंचायत समिति की होडू, कोशलू, सणपा मानजी, कमठार्इ, सिणधरी, पायला खुर्द, रावतसर, सांजटा, नोखड़ा, निम्बलकोट, सड़ा, पायला कला, बालोतरा पंचायत समिति की जागसा, आसोतरा, माजीवाला, कनाना, किटनोद, पारलू,कांकराला,.बिठूजा, उमरलार्इ,मूगडा, सराणा, ढाणी सांखला, कुडी, पचपदरा, चौहटन पंचायत समिति की सेड़वा,अरटी,साता,बाखासर, बावरवाला,भलगांव, चिचड़ासर, पनोरिया,फागलिया, भंवरिया, तरला, हाथला, झड़पा,बायतू पंचायत समिति की बायतु पनजी, बाटाडू, हीरा की ढ़ाणी, झाख, कपूरडी,खींपर, खोखसर, लूनाड़ा, माधासर, मूढो की ढ़ाणी, सवाउ मूलराज, सवाउ पदमसिंह, शिव पंचायत समिति की नीम्बला, नागड़दा,मौखाब कला, काश्मीर, उण्डू,भींयाड़, बालेवा, खारची, हरसानी, तामलोर, जैसिंधर गांव, सिवाना पंचायत समिति की धारणा, मिठौड़ा, पादरू, कांखी, सैला,कुण्डल, धीरा,काठाडी,रमणिया, भागवा में ग्राम सभाआें का आयोजन होगा। इन पंचायताें में सामाजिक अंकेक्षण की तिथि 02 से 05 जून रहेगी। इसी तरह 13 जून को बाड़मेर पंचायत समिति की पांधी का पार,बूठिया,भिण्डे का पार, धारासर,रतासर, आकोड़ा, लीलसर,बाछड़ाउ,जाखड़ों की ढ़ाणी,बूठ जैतमाल ,सनावड़ा,हाथीतला ,गरल, धोरीमन्ना पंचायत समिति की सुदा बेरी,भैरूड़ी, बांटा, उडासर ,भेडाना,भूणिया ,लोहारवा,गुड़ामालानी, भीमथल, भाखरपुरा, मोखावा खुर्द, रतनपुरा, सिणधरी पंचायत समिति की शोभाला जैतमाल ,खुडाला, मेहलू, कगाउ,खुडासा,गोलिया जेतमाल, बाण्ड,मालपुरा,राणासर खुर्द, आडेल,छोटू,नेहरों की ढ़ाणी, बालोतरा पंचायत समिति की अराबा चौहान, कल्याणपुर, मण्डली, बागावास,बाणियावास, कोरणा,मूलकी ढाणी, थूम्बली, बलाउजाटी, गंगावास,ग्वालनाडा, डोलीकला, नेवरी,सरवडी, चौहटन पंचायत समिति की भंवार हरपालिया,सारला,सालारिया, बीसासर, जानपालिया, तालसर, उपरला,रबासर,बुरहान का तला, र्इटादा,कोनरा, नवातला बाखासर, बायतू पंचायत समिति की बान्दरा,भाडखा, भीमडा,छीतर का पार,जाखड़ा, कानोड़,केसुम्बला भाटियान,खारडा भारतसिंह, खोखसर पशिचम, सिगोडिया, कवास,रतेउ, शिव पंचायत समिति की गूंगा, झाफली कला, स्वामी का गांव, झणकली, असाड़ी, बंधड़ा,सून्दरा, कोटड़ा, आकली,फोगेरा,रेड़ाणा, सिवाना पंचायत समिति की मोकलसर, महिलावास, मोतीसरा,राखी, खण्डप, सरवडी,सेवाली,कोटड़ी,मजल,रामपुरा ग्राम पंचायत में ग्राम सभाआें का आयोजन होगा। इन ग्राम पंचायताें में सामाजिक अंकेक्षण तिथि 09 से 12 जून मार्च रहेगी।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि 20 जून को बाड़मेर पंचायत समिति की गरडिया,सणाउ,इसरोल,तारातरा,तारातरा मठ, राणीगांव,बालेरा,उण्डखा, मिठड़ा, महाबार,जसार्इ,धोरीमन्ना पंचायत समिति की बारासण,सिंधासवा हरनियाण,लूणवा जागीर,नगर,मंगले की बेरी,गंगासरा,गोडा ,सोनड़ी,कारटिया,शोभाला दर्शान, नवातला राठौड़ान,सिणधरी पंचायत समिति की धोलानाडा,लोलावा,एड सिणधरी, कादानाडी,खारा महेचा,जूना मीठा खेड़ा,करना,भुंका भगतसिंह,दाखां, धनवा, बालोतरा पंचायत समिति की गोपडी, पाटोदी,नवातला ,चिलानाडी,साजियाली रूपजी राजाबेरी, कालेवा,नवोडा बेरा,बडनावा जागीर, खन्नोडा, सिमरखिया, थोब,रैवाडा मैया,चौहटन पंचायत समिति की चौहटन, देदूसर,गुमाने का तला, केलनोर,कापराउ,मिठड़ाउ,नवातला जैतमाल,रमजान की गफन,सरूपे का तला,शौभाला जैतमाल, गौहड़ का तला ,ढोक,बायतू पंचायत समिति की भुरटिया,चोखला,कुम्पलिया,माडपुरा बरवाला, पनावडा, परेउ ,पूनियों का तला,संतरा, शहर,कोलू,सौहड़ा, शिव पंचायत समिति की शिव, हाथीसिंह का गांव,बालासर, मुंगेरिया, ताणुमानजी, गिराब, खबड़ाला, चैतरोड़ी,गड़रारोड़,रोहिड़ी , बीजावल,राजड़ाल, सिवाना पंचायत समिति की अजीत,बामसीन,लालाना,ढीढस, करमावास,समदड़ी, सांवरडा, सिलोर,रानीदेशीपुरा,जेठन्तरी ग्राम पंचायत में ग्राम सभाआें का आयोजन होगा। यहां सामाजिक अंकेक्षण की तिथि 16 से 19 जून तक रहेगी। गुगरवाल ने बताया कि निर्धारित तिथियों को सामाजिक अंकेक्षण के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम सभा आयोजित की जाएगी। किसी अपरिहार्य कारणों से निर्धारित तिथि को ग्राम सभा नही होने पर आगामी तिथि (गुरूवार) को सामाजिक अंकेक्षण के लिए ग्राम सभा का आयोजन होगा। इस सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सहायक अभियंता अशोक गोयल एवं जिला संसाधन व्यकित लेखाकार देवपाल मीणा होंगे।
कौन करेगा सामाजिक अंकेक्षण: सामाजिक अंकेक्षण दल में एक ब्लाक संसाधन व्यकित एवं पांच ग्राम संसाधन व्यकित होंगे,जो प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए निर्धारित सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा की तिथि से पूर्व अंकेक्षण कार्य शुरू करेंगे। इसके बाद ग्राम सभा में अंकेक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
कनिष्ठ तकनीकी सहायकाें का प्रषिक्षण आज
बाड़मेर, 8 मर्इ। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यरत कनिष्ठ तकनीकी सहायकाें का एक दिवसीय प्रशिक्षण गुरूवार को जिला परिषद सभागार में रखा गया है।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि पंचायत समिति सिवाना, बालोतरा, सिणधरी, बायतू में कार्यरत कनिष्ठ तकनीकी सहायकाें का प्रशिक्षण रखा गया है। इसी तरह जिले के समस्त एमआर्इएस मैनेजर्स एवं डाटा एंट्री आपरेटराें का एक दिवसीय प्रशिक्षण 16 मर्इ सुबह 10 से सांय 6 बजे तक जिला परिषद सभागार में रखा गया है। इस प्रशिक्षण के लिए अधिशाषी अभियंता र्इजीएस एवं जिला एमआर्इएस मैनेजर नेतसिंह संदर्भ व्यकित होंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें