रविवार, 19 मई 2013

बाड़मेर दहेज प्रताडऩा के तीन आरोपी गिरफ्तार



चित्तौडग़ढ़ 
दहेज में एक लाख रुपए नकद, मोटरसाइकिल व जेवर की मांग कर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने के मामले में महिला थाना पुलिस ने पति व सास-ससुर को गिरफ्तार किया है। न्यायालय ने सास-ससुर को जेल भेज दिया, वहीं पति को एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा।

शहर के गांधीनगर निवासी चंदा पुत्री विशंबरदास लालवानी सिंधी ने पति बाड़मेर निवासी नानक लालवानी, ससुर घनश्यामदास पुत्र रूपचंद लालवानी, सास कविता, प्रेम पुत्र घनश्याम लालवानी, गीता पत्नी नरेश केवलानी, जोनी पुत्र प्रतापराय लालवानी के खिलाफ दहेज प्रताडऩा व स्त्रीधन हड़पने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने चंदा के पति नानक, ससुर घनश्यामदास लालवानी व सास कविता को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि चंदा लालवानी ने गत 13 मार्च को महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी शादी बाड़मेर निवासी नानक पुत्र घनश्यामदास लालवानी के साथ नवंबर 2008 में हुई थी। पिता ने शादी में दो लाख 21 हजार रुपए, सोने-चांदी के जेवरात, घरेलू सामान व बिस्तर आदि दहेज के रूप में दिए। इसके बावजूद कुछ समय बाद पति व ससुराल पक्ष के लोग एक लाख रुपए नकद, जेवर व मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। बार-बार परेशान करने पर चंदा के पिता ने अलग-अलग कर 50 व 20 हजार रुपए और नकद दे दिए, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग 30 हजार, जेवर व मोटरसाइकिल की मांग पर अड़े रहे। पिता द्वारा हैसियत से ज्यादा दहेज देने के कारण और दहेज देने में असमर्थता जताने पर पति नानक समेत ससुराल पक्ष के लोगों ने उससे मारपीट की तथा जान से मारने का प्रयास करने लगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें