रविवार, 19 मई 2013

23 साल बाद इंटरनेट से मिले मां-बाप

23 साल बाद इंटरनेट से मिले मां-बाप
बीजिंग। इंटरनेट ने परिवार से बिछडे लोगों को फिर माता पिता से मिलाने का काम इस बार चीन में किया जहां पांच साल की उम्र में अपह्वत एक बच्चा 28 साल की उम्र में अपने मूल परिवार से मिल सका। चीनी मीडिया के अनुसार इस बच्चे का 23 साल पहले शिहुआनप्रांत से अपहरण हो गया था। चीन में बच्चों के अपहरण की घटनाएं बहुत होती हैं और अपह्वर्ता बच्चे को जरूरतमंद माता पिता को मोटी रकम पर बेच देते हैं।

इसी कडी में अपराधियों ने इस बच्चे का अपहरण किया और उसे उसके घर से करीब डेढ़ हजार किलोमीटर दूर फुजियान के एक दम्पती को बेच दिया था। बच्चे के मस्तिष्क में उसके बचपन की तस्वीरें थी और उम्र बढ़ने के साथ ही उसमें अपने घर के लिए तड़प बढ़ती गई और वह लगातार अपने जैविक माता पिता से मिलने के लिए प्रयास करता रहा। इसके लिए उसने इंटरनेट का सहारा लिया और अपने शहर की बचपन की तस्वीर गूगल मैप में ढूंढना शुरू किया।

वह अपने बचपन के शहर की यादों के जरिए गूगल के सहारे ढूंढता रहा और अंतत: वह अपने मिशन में सफल हुआ और उसे माता पिता से मिलने का अवसर मिल ही गया। एच ली नाम का यह युवक जब अपने माता पिता से मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ली की मां ने मीडिया से कहा भी है कि वह पिछले 23 साल से सिर्फ अपने बच्चे के बारे में ही सोचती रही है और आज जब अपने बेटे को 28 साल के युवा के रूप में देख रही है तो उसकी खुशी आसमान छू रही है।

इससे पहले भारत के कोलकाता में बिछडा वह भारतीय बच्चा भी खूब चर्चा में रहा जिसे आस्ट्रेलिया का एक दम्पती अपने साथ ले गया था। इंटरनेट के जरिए इस युवक ने अपने घर का पता लगाया तो वह दशकों बाद इंदौर में अपने माता पिता से मिल सका था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें