बुधवार, 24 अप्रैल 2013

खुदाई में 13 प्राचीन जैन प्रतिमाएं मिली

खुदाई में 13 प्राचीन जैन प्रतिमाएं मिली
जहाजपुर (भीलवाड़ा)। जहाजपुर में मंगलवार को मकान की नींव की खुदाई के दौरान करीब आठ सौ वर्ष पुरानी 13 जैन प्रतिमाएं मिली। महावीर जयन्ती के अवसर पर प्रतिमा खुदाई में मिलने की जानकारी मिलते ही वहां लोग उमड़ पड़े। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति संभाली और बाद में सभी प्रतिमाएं कब्जे में ले ली। इसके बाद नींव की खुदाई बंद करवा दी गई। इन प्रतिमाओं को सुपुर्द करने की मांग को लेकर जैन समाज ने मौके पर धरना शुरू कर दिया। रात तक समाज के लोगों और प्रशासन में मूर्तियों की सुपुर्दगी को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई थी।

प्रतिमाओं की कीमत करोड़ों रूपए आंकी गई है। कस्बे में शीतला माता मन्दिर के निकट अब्दुल रशीद मकान के निर्माण के लिए मंगलवार को अपने भूखण्ड पर नींव की खुदाई करवा रहा था। दोपहर में करीब डेढ़ बजे संगमरमर की एक प्रतिमा का हिस्सा देख कर मजदूर चौंक पड़ा। उसने इसकी जानकारी अब्दुल रशीद को दी। रशीद ने जैन समाज के लोगों को इस मूर्ति के बारे में बताया।

जेसीबी मशीन मंगवाकर नींव की खुदाई शुरू की। इसके बाद वहां एक के बाद एक करके 13 प्रतिमाएं निकली। इनमें से अधिकांश की लम्बाई साढे चार फीट थी। इनमें महावीर स्वामी, बाहुबली, पार्श्वनाथ व पद्मावती की प्रतिमा थी। खुदाई में मन्दिर मेहराब, लाटे भी निकली। खुदाई में निकली प्रतिमाओं को प्रशासन ने अपने कब्जे मे ले लिया। धरना देर रात तक जारी था।

पुरातत्व की टीम को बुलाया
जिला कलक्टर ओंकार सिंह ने बताया कि खुदाई में मिली 13 मूर्तियों की जांच के लिए पुरातत्व विभाग जयपुर की टीम को बुलाया गया है। मूर्तियां जैन समाज को सौंपे जाने के प्रावधानों की समीक्षा की जा रही है। उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश फुलवारियां ने बताया कि खुदाई में मिली संगमरमर से निर्मित नक्काशीदार पद्मावती माता की दो मूर्तियों व महावीर स्वामी की एक काले पत्थर की मूर्ति की अनुमानित कीमत करीब 3 करोड़ रूपए बताई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें