आज आएंगे केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री
बाड़मेर । बाड़मेर जिले में रिफाइनरी लगाने के लिए राज्य सरकार व एचपीसीएल के मध्य समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर कराने के लिए केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली व राज्य मंत्री पी. लक्ष्मी बुधवार शाम जयपुर आएंगे। बाड़मेर जिला कलेक्टर भानु प्रकाश येटुरु बुधवार को जयपुर के लिए रवाना हुए जन्हा वो एमओयू बैठक में शामिल होंगे .
एमओयू गुरूवार सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय के कनवेंशन सेंटर में होगा। जानकारी के मुताबिक दोनों मंत्री बुधवार शाम नियमित उड़ान से जयपुर आएंगे। इनके साथ पेट्रोलियम मंत्रालय के विशेष सचिव सुधीर भार्गव, सयंुक्त वित्त सचिव एल.एन. गुप्ता भी आएंगे। उधर, एचपीसीएल के सीएमडी एस. आर. चौधरी तथा रिफाइनरी डायरेक्टर के. मुरारी भी शाम को जयपुर आ रहे हैं।
दूसरी ओर राज्य के पेट्रोलियम, वित्त व उद्योग विभाग के अधिकारियों ने रिफाइनरी के एमओयू को अंतिम रूप दे दिया है। राज्य सरकार की ओर से रिफाइनरी लगाने के लिए एचपीसीएल को पन्द्रह साल के लिए 56043 रूपए का पैकेज वायबिलिटी गैप को पूरा करने के लिए दिया गया है। रिफाइनरी के लिए साढ़े नौ हजार बीघा जमीन अवाप्ति का काम भी तेजी से चल रहा है। जैसे-जैस जमीन कब्जे में ली जाएगी। वैसे ही मौके पर रिफाइनरी का काम शुरू करने की योजना है। पेट्रोलियम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रिफाइनरी के निर्माण कार्य को पूरा होने में करीब 4 साल लगेंगे। बाड़मेर के मंगला ऑयल फील्ड से रोजाना 1.75 लाख बैरल क्रूड ऑयल का उत्पादन किया जा रहा है। क्रूड के उत्पादन को देखते 9 मिलियन टन की रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल प्लांट के साथ लगाई जा रही है। रिफाइनरी में राज्य सरकार और एचपीसीएल के अलावा किसकी कितनी हिस्सेदारी होगी। यह एमओयू होने के बाद तय होगी।
बाड़मेर । बाड़मेर जिले में रिफाइनरी लगाने के लिए राज्य सरकार व एचपीसीएल के मध्य समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर कराने के लिए केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली व राज्य मंत्री पी. लक्ष्मी बुधवार शाम जयपुर आएंगे। बाड़मेर जिला कलेक्टर भानु प्रकाश येटुरु बुधवार को जयपुर के लिए रवाना हुए जन्हा वो एमओयू बैठक में शामिल होंगे .
एमओयू गुरूवार सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय के कनवेंशन सेंटर में होगा। जानकारी के मुताबिक दोनों मंत्री बुधवार शाम नियमित उड़ान से जयपुर आएंगे। इनके साथ पेट्रोलियम मंत्रालय के विशेष सचिव सुधीर भार्गव, सयंुक्त वित्त सचिव एल.एन. गुप्ता भी आएंगे। उधर, एचपीसीएल के सीएमडी एस. आर. चौधरी तथा रिफाइनरी डायरेक्टर के. मुरारी भी शाम को जयपुर आ रहे हैं।
दूसरी ओर राज्य के पेट्रोलियम, वित्त व उद्योग विभाग के अधिकारियों ने रिफाइनरी के एमओयू को अंतिम रूप दे दिया है। राज्य सरकार की ओर से रिफाइनरी लगाने के लिए एचपीसीएल को पन्द्रह साल के लिए 56043 रूपए का पैकेज वायबिलिटी गैप को पूरा करने के लिए दिया गया है। रिफाइनरी के लिए साढ़े नौ हजार बीघा जमीन अवाप्ति का काम भी तेजी से चल रहा है। जैसे-जैस जमीन कब्जे में ली जाएगी। वैसे ही मौके पर रिफाइनरी का काम शुरू करने की योजना है। पेट्रोलियम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रिफाइनरी के निर्माण कार्य को पूरा होने में करीब 4 साल लगेंगे। बाड़मेर के मंगला ऑयल फील्ड से रोजाना 1.75 लाख बैरल क्रूड ऑयल का उत्पादन किया जा रहा है। क्रूड के उत्पादन को देखते 9 मिलियन टन की रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल प्लांट के साथ लगाई जा रही है। रिफाइनरी में राज्य सरकार और एचपीसीएल के अलावा किसकी कितनी हिस्सेदारी होगी। यह एमओयू होने के बाद तय होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें