नहीं बने नए जिले,5 तहसीलों का ऎलान
बाड़मेर को दो उप खंड दो तहसीले सो उप तहसीलों की सौगात
जयपुर। प्रदेश में इस बार भी नए जिलों की घोषणा नहीं हुई। हालांकि 5 नई तहसीलें सृजित करने एवं 8 उप तहसीलों को तहसीलों में क्रमोन्नत करने की घोषणा की गई है।जिसमे बाड़मेर को सिन्धरी और सेडवा को उप खंड ,गडरा और धोरिमाना तहसीले तथा कल्यानपुर और मंडली उप तहसीले बनाया गया हें
5 नई तहसीलें, 8 होंगी क्रमोन्नत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर में टाटोटी, बांसवाड़ा में गांगड़तलाई, अंबापुरा और गनौड़ा तथा नागौर में मूंडवा को तहसील बनाने को मंजूरी दी। इसके अलावा अजमेर में विजयनगर, बाड़मेर में गडरा रोड और धोरीमन्ना, उदयपुर में सेमारी, जयपुर में किशनगढ़, रेनवाल और कोटखावदा, अलवर में मालाखेड़ा एवं जोधपुर में तिवरी उपतहसील को तहसील में क्रमोन्नत किया जाएगा।
ये होंगी नई उपतहसील
आगामी साल अजमेर में कादेड़ा,देवलिया कलां और लागोला, अलवर में बड़ोदामेव,नारायणपुर,भनोखर और खैरथल, बारां में हरनावदाशाहजी और कवाई, बाडमेर में कल्याणपुर और पाटोदी, भरतपुर में रूदावल, भीलवाड़ा में खजूरी और पारोली, बूंदी में करवर, लाखेरी, डबलाना और डाबी, चितौड़गढ़ में मंगलवाड और निकुंब, चूरू में राजलदेसर, दौसा में बडियाकला, बैजूपाडा और खुईया, जयपुर में रामपुरा डज्ञबड़ी, पावटा, मनोहरपुर, गोविन्दगढ़ और जालसू, जालोर में रामसीन और जीवाणा, झुंझुनू में मण्ड्रेला, मुकुुंदगढ और बिसाऊ, जोधपुर में डांगीयावास, सेतरावा, आऊ, लोहावट और मतोडा, करौली में श्रीमहावीरजी, कोटा में खांतोली, पाली में बेड़ा, बगड़ीनगर और सेंदड़ा, प्रतापगढ़ में सुहागपुरा और दलोट, राजसमंद में देलवाडा और गिलूंड, सीकर में लौसल, सिरोही में कैलाशनगर, टोंक में बरवास, सोप और नासिरदा, उदयपुर में जयसमंद और गीगला, धोलपुर में बसईनवाब एवं नागौर में गच्छीपुरा और बड़ी खाटू को उपतहसील बनाया जाएगा।
--
5 नई तहसीलें, 8 होंगी क्रमोन्नत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर में टाटोटी, बांसवाड़ा में गांगड़तलाई, अंबापुरा और गनौड़ा तथा नागौर में मूंडवा को तहसील बनाने को मंजूरी दी। इसके अलावा अजमेर में विजयनगर, बाड़मेर में गडरा रोड और धोरीमन्ना, उदयपुर में सेमारी, जयपुर में किशनगढ़, रेनवाल और कोटखावदा, अलवर में मालाखेड़ा एवं जोधपुर में तिवरी उपतहसील को तहसील में क्रमोन्नत किया जाएगा।
ये होंगी नई उपतहसील
आगामी साल अजमेर में कादेड़ा,देवलिया कलां और लागोला, अलवर में बड़ोदामेव,नारायणपुर,भनोखर और खैरथल, बारां में हरनावदाशाहजी और कवाई, बाडमेर में कल्याणपुर और पाटोदी, भरतपुर में रूदावल, भीलवाड़ा में खजूरी और पारोली, बूंदी में करवर, लाखेरी, डबलाना और डाबी, चितौड़गढ़ में मंगलवाड और निकुंब, चूरू में राजलदेसर, दौसा में बडियाकला, बैजूपाडा और खुईया, जयपुर में रामपुरा डज्ञबड़ी, पावटा, मनोहरपुर, गोविन्दगढ़ और जालसू, जालोर में रामसीन और जीवाणा, झुंझुनू में मण्ड्रेला, मुकुुंदगढ और बिसाऊ, जोधपुर में डांगीयावास, सेतरावा, आऊ, लोहावट और मतोडा, करौली में श्रीमहावीरजी, कोटा में खांतोली, पाली में बेड़ा, बगड़ीनगर और सेंदड़ा, प्रतापगढ़ में सुहागपुरा और दलोट, राजसमंद में देलवाडा और गिलूंड, सीकर में लौसल, सिरोही में कैलाशनगर, टोंक में बरवास, सोप और नासिरदा, उदयपुर में जयसमंद और गीगला, धोलपुर में बसईनवाब एवं नागौर में गच्छीपुरा और बड़ी खाटू को उपतहसील बनाया जाएगा।
--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें