सोमवार, 18 मार्च 2013

जैसलमेर न्यूज़ बॉक्स आज की खबरे





संग्रहालय तथा अमूर्त प्राकृतिक विरासत पर जैसलमेर में
तीन दिवसीय कार्यशाला मंगलवार से
       जैसलमेर, 18 मार्च/ राष्ट्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालयपर्यावरण एवं वन मंत्रालयभारत सरकार तथा रूपायन संस्थानजोधपुर व मरु सांस्कृतिक केन्द्र संग्रहालय जैसलमेर के सहयोग से संग्रहालय तथा अमूर्त प्राकृतिक विरासत पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मरू सांस्कृतिक केन्द्र जैसलमेर  में 19मार्च मंगलवार से शुरू होगी। यह कार्यशाला  21मार्च तक चलेगी। इस कार्यशाला को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
       राष्ट्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के निदेशक डा. वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अमूर्त प्राकृतिक विरासत के संरक्षण एवं संग्रह के बारे में मंथन करने के उद्देश्य से 19 से 21 मार्च तक देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले प्राकृतिकसांस्कृतिक और पर्यावरण से जुड़े विशेषज्ञ इस कार्यशाला में भाग लेंगे। इस कार्यशाला में प्राकृतिक विरासत के संरक्षण एवं संग्रह के हरसंभव उपायों  पर व्यापक विचार-विमर्श किया जायेगा।
      उद्घाटन मंगलवार को ग्यारह बजे
       उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का उद्घाटन 19 मार्च मंगलवार को प्रातः 11 बजे मरू सांस्कृतिक केन्द्र में होगा। गुरुवार 21 मार्च तक यह कार्यशाला चार सत्रों में होगी। संग्रहालय तथा अमूर्त प्राकृतिक विरासत के सरंक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न संस्थाओं से जुड़े विषय विशेषज्ञ विचार मंथन करेंगे।  कार्यशाला में देश के विभिन्न हिस्सों से पचास से अधिक विषय विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।
       कार्यशाला के दौरान संभागी डेजर्ट नेशनल पार्क क्षेत्र का भ्रमण करेंगे तथा स्थानीय ग्रामीणों से चर्चा करेंगे। इसके अलावा सोनार दुर्ग के भ्रमण का कार्यक्रम भी निर्धारित है।
---000---
जैसलमेर जिले में बंधक श्रमिकाें के संबंध में चर्चा
हर स्तर पर बरतें चौकसी - जिला कलक्टर त्यागी
       जैसलमेर, 18 मार्च/ जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने श्रम कल्याण अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि जिले में किसी भी प्रकार का बंधक श्रमिक नहीं पाया जाना चाहिए। इसके लिए श्रम विभाग समय-समय पर ईट भट्टों के साथ ही बंधक श्रमिक होने की सम्भावनाओं वाले संस्थानों का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहें। उन्होंने बंधक श्रमिकों के संबंध में पूर्ण चौकसी बरतने के निर्देश दिए।
       जिला कलक्टर त्यागी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में समिति सदस्य हिम्मताराम चौधरीमेघराजमोटूराम घेंवालीड बैंक अधिकारी धनारामसहायक अभियन्ता फकीर चन्द भी उपस्थित थे।
      मई-जून में करें सघन सर्वे
       जिला कलक्टर ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे माह मई व जून में उपखण्ड अधिकारियों के माध्यम से बन्धुआ श्रमिकाें का आवश्यक रूप से गम्भीरता के साथ सर्वे कराएं। उन्होंने कहा कि जहां कहीं पर भी बन्धुआ श्रमिक की सूचना मिलेउस मामले में तत्परता से कार्यवाही कर नियोक्ता के खिलाफ निर्धारित अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाए।
      जैसलमेर जिले में अब नहीं है कोई बंधुआ श्रमिक
       जिला कलक्टर ने श्रम कल्याण अधिकारी पीतराम यादव  से जिले में बंधुआ श्रमिकाें के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। यादव ने बताया कि जिले में योजना प्रारम्भ से 1993 तक कुल 70 बंधक श्रमिक चिह्नित हुए थे जिन में से 68 श्रमिकों को अन्य जिलों में भेजा गया तथा श्रमिकों को जिले में ही पुनर्वासित कर दिया गया हैजिन्हें नियमानुसार सहायता राशि उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि 1993 के पश्चात् जिले में कोई भी बन्धुवा श्रमिक चिह्नित नहीं हुआ है।
      कल्याण योजनाओंं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें
       जिला कलक्टर त्यागी ने श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जैसलमेर एवं फतेहगढ़ उपखण्डस्तरीय समिति का भी गठन तत्काल कराएं। उन्होंने बन्धक श्रमिक पुनर्वास योजना का भी सघन प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए।  
---000---
वायु सेना में भर्ती संबंधी जानकारी दी विद्यार्थियों को
       जैसलमेर, 18 मार्च/ जैसलमेर में मॉन्टेंसरी सीनियर माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में वायु सेना चयन केन्द्र जोधपुर के पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को वायुसेना भर्ती होने संबंधी जानकारी दी।
       वायुसेना चयन केेन्द्र के पदाधिकारियों ने चयन की लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दण्डता माप दण्ड संबंधी भी जानकारी दी। उन्होंने भर्ती सम्बन्धी अन्य कई गुर विद्यार्थियों को दिए। वायुसेना के वारन्ट ऑफिसर अनिल पाण्डे ने विद्यार्थियों को वायु सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया एवं कहा कि जैसलमेर में जब भी वायु सेना की भर्ती हो उसमें विद्यार्थी आवश्यक रूप से भाग लेकर देश की सेवा के लिए अपनी भागीदारी दर्ज कराएं। विद्यालय के नाथूसिंह तवंर के साथ ही विद्यार्थियों को भर्ती संबंधी मार्ग दर्शन दिया एवं पेम्पलेट वितरण किए।
---000---
पंचायत समिति सम में जन्म-मृत्यु पंजीयन प्रशिक्षण गुरुवार को
       जैसलमेर, 18 मार्च/ पंचायत समिति सम में  जन्म-मृत्यु पंजीयन से संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण समिति के सभागार में 21 मार्चगुरुवार को प्रातः 1115 बजे रखा गया है। अतिरिक्त रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) एवं विकास अधिकारी रामनिवास बाबल ने बताया कि इस प्रशिक्षण में संभागियों को जन्म-मृत्यु पंजीयन के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की जायेगी।
       विकास अधिकारी ने समिति क्षेत्र के समस्त ग्राम सेवकोंआंगनवाड़ी पर्यवेक्षकों एवं पंचायत मुख्यालय पर पदस्थापित एएनएम को निर्देशित किया है कि वे इस प्रशिक्षण में आवश्यक रूप से भाग लें एवं इससे सबंधित प्रगति रिपोर्ट भी अपने साथ लाएं। प्रशिक्षण में भाग नहीं लेने वालों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
---000---
पीसीपीएनडीटी अधिनियम की पालना के संबंध में ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला फतेहगढ़ में मंगलवार को
       जैसलमेर, 18 मार्च/ उपखण्ड फतेहगढ़ में पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ब्लॉक स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 19 मार्च,मंगलवार को प्रातः 10 बजे मंगलवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र फतेहगढ़ में होगा।
       उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश ने उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास को निर्देश दिए है कि वे उपखण्ड फतेहगढ़ क्षेत्र की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को इसमें भाग लेने के लिए पाबंद करें। उन्होंने विकास अधिकारी पंचायत समिति सम को निर्देश दिए कि वे इस कार्यशाला में तहसील से संबंधित जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित करें। उन्होंने खण्ड मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ ब्लॉक सम की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं चिकित्सकाें को कार्यशाला में उपस्थित होने के लिए निर्देशित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें