सोमवार, 25 मार्च 2013

पुलिस थानो पर हंगामा करने वालो की अब खैर नहीं

पुलिस थानो पर हंगामा करने वालो की अब खैर नहीं


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ने बताया कि प्राय: देखने में आया है कि जिला हाजा के थाना क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की कोर्इ वारदात होती है तो संबंधित थाना क्षेत्र के बदमाश प्रवृति व असामाजिक तत्वों द्वारा थाना में आकर हंगामा किया जाता है। जिससे पुलिस थाना पर कानून एवं शांति व्यवस्था की सिथति उत्पन्न होती है। जिससे पुलिस की कार्यवाही में बाधा उत्पन्न होती है। जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा तिजले के समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आर्इन्दा किसी भी थाने पर कोर्इ घटना होती है, जिस पर किसी भी असामाजिक तत्वों द्वारा हंगामा किया जावे तो थाना स्तर पर उक्त घटनाक्रम की फोटोग्राफीविडियाेंग्राफी करने हेतु निर्देशित गया तथा फोटोग्राफीविडियोंग्राफी का अवलोकन कर हंगामा करने वाले असामाजिक तत्वों को चिनिहत कर उनका आपराधिक रिकार्ड इकटठा कर उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही अमल लाने हेतु रिकार्ड भिजवाने कि लिए निर्देशित किया गया।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलेवासियों से अपील की है कि जिला में घटित होने वाली घटनाओं पर उक्त घटना के संयम बनाकर रखे तथा किसी भी प्रकार का कोर्इ भी हंगामा न तथा पुलिस को उक्त घटना के संबंध में आवश्यक अनुसंधान करने देवे। अगर किसी घटना के समय हंगामा होता है तो जिले में कानून एवं व्यवस्था पर असर पडता है एवं पुलिस को अनुसंधान करने में दिक्कतो का सामना करना पडता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें