पटियाला की नवनीत कौर बनी मिस इंडिया
मुंबई। पटियाला की नवनीत कौर ढिल्लन ने रविवार को फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता। मिस इंडिया 2012 वान्या शर्मा ने ढिल्लन को मिस इंडिया का ताज पहनाया।
फर्स्ट रनअप रही शोभिता धुलिपाला को मिस इंडिया अर्थ 2013 चुना गया। शोभिता विशाखापट्टनम की रहने वाली है। सेकेण्ड रनअप रही जोया अफरोज को मिस इंडिया यूनिवर्स चुना गया। जोया लखनऊ की रहने वाली है।
ढिल्लन सेना के पूर्व अधिकारी की बेटी है। अंबाला के आर्मी पब्लिक स्कूल के बाद ढिल्लन ने पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की। विशाखा वैली स्कूल की पूर्व छात्रा शोभिता फिलहाल मुंबई के एचआर कॉलेज में पढ़ रही है।
फिल्मी सितारों से घिरे रहने वाले यशराज स्टूडियो में मिस इंडिया 2013 को चुना गया। 23 में से एक कंटेस्टेंट को मिस इंडिया का ताज पहनाने के लिए जजों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। करण जौहर,जॉन अब्राहम,असिन,चित्रांगदा सिंह,शामक डावर,युवराज सिंह और ऋितु कुमार ने मिलकर फैसला किया।
नवनीत कौर से आखिरी राउंड में पूछा गया कि अगर कल दुनिया खत्म हो जाए तो उन्हें किस बात का पछतावा रहेगा। उनका जवाब था,मैं सोसायटी के लिए कुछ नहीं कर सकी। मैं महिलाओं और चाइल्ड केयर को लेकर बहुत कुछ करना चाहती हूं। शोभिता ने कहा कि वे पछतावे में विश्वास नहीं करती,काम करके सीखती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें