मंगलवार, 19 मार्च 2013

बेइज्जत हुई एक्ट्रेस को घर से भागना पड़ा

बेइज्जत हुई एक्ट्रेस को घर से भागना पड़ा

मुंबई। गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस दीप्ति नवल को अपने घर में ही बेइज्जत होना पड़ा। दीप्ति नवल जिस सोसायटी में रहती हैं वहां के पदाधिकारियों ने उनको इतना अपमानित किया कि उन्हें घर छोड़कर जाना पड़ा।

दरअसल शुक्रवार को दीप्ति अंधेरी स्थित अपने अपार्टमेंट की छत पर गुजरे जमाने के अभिनेता फारूख शेख के साथ कुछ टीवी पत्रकारों से चश्मे-बद्दूर फिल्म के रीमैक के बारे में बात कर रही थी।

इस अपार्टमेंट में दीप्ति पिछले 30 साल से रह रही है। इसी अपार्टमेंट में दीप्ति ने कई हाई प्रोफाइल पार्टिया की है। साथ ही कई प्रेस वार्ताएं की है। जब दीप्ति और फारूख शेख साक्षात्कार दे रहे थे तभी सोसायटी के पदाधिकारी वहां आ धमके।

उन्होंने रेजिडेंशियल स्पेस में साक्षात्कार देने का विरोध किया। उन्होंने दीप्ति और फारूख शेख से कहा कि ये सब नौटकी बंद करो। उन्होंने पुलिस को बुलाने की धमकी भी दी।

सोसयटी के पदाधिकारियों का कहना था कि किसी के घर में साक्षात्कार देना सोसायटी के नियमों के खिलाफ है। दीप्ति और फारूक को इससे पहले कभी ऎसी परिस्थिति का सामना नहीं करना पड़ा था। दोनों ने विरोध करने वालों से बहस करना मुनासिब नहीं समझा और साक्षात्कार रोक दिया। इसके बाद सोसायटी के पदाधिकारी वहां से चले गए।

बुरी तरहे से बेइज्जत दीप्ति ने बाद में फारूक शेख और टीवी क्रू से माफी मांगी और अपने अपार्टमेंट को छोड़कर मड आईलैण्ड स्थित अपार्टमेंट में रहने चली गई,जहां से वह अभी तक नहीं लौटी है।

प्रताड़ना से दुखी दीप्ति ने कहा कि मैं उस बिल्डिंग में तब रहने आई थी जब वहां अपार्टमेंट खरीदने की कोई हिम्मत नहीं करता था। मैंने अपने अपार्टमेंट में कई पार्टियां और प्रेस वार्ताएं की है। पहली बार मुझे ऎसा महसूस हुआ जैसे मैं सेक्स रैकेट चला रही हूं।

मुझे पूरी जिंदगी में इस तरह अपमानित नहीं होना पड़ा है। मेरा अपराध सिर्फ इतना है कि मैं बिल्डिंग में रहने वाले अन्य लोगों के साथ मेलजोल नहीं रखती। मैं मेलजोल रखू भी क्यों? उन लोगों और मुझमें कुछ भी समान नहीं है। मुझे नहीं पता कि वे किस नियम की बात कर रहे थे। मेरे ज्यादातर दोस्त अपने घर में ही प्रेस वार्ताएं करते हैं। मैं इतनी भयभीत हूं कि मैं वापस अपने घर भी नहीं जा रही हूं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें