बुधवार, 13 मार्च 2013

अमराराम पर कांग्रेस के साथ जातिगत पेक्ट ख़त्म कस्रने का होगा दबाव

पचपदरा विधानसभा सीट .....

.मीठा पानी पहुँचाने में विफल रहे विधायक मदन प्रजापत


अमराराम पर कांग्रेस के साथ जातिगत पेक्ट ख़त्म कस्रने का होगा दबाव

बाड़मेर बाड़मेर जिले की बालोतरा उप खंड की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट पचपदरा से विधायक मदन प्रजापत अपने चार साल के कार्यकाल में बालोतरा निवासियों को मीठा पानी पिलाने में विफल रहे ,विधायक पर जनता का आरोप हें की उन्होंने जन हित में कोई खास काम नहीं कर पाए ,बालोतरा को जिला बनाने का कार्य नहीं करने से बालोतरा वासी निराश हें ,विधायक नगर नमक कोलोनी कटाने से भी चर्चा में हें विधायक .विधायक पर भूमाफियो से मिलकर बालोतरा में जमीनों पर अतिक्रमण भी चर्चा में हें ,पचपदरा विधान सभा सीट पर गत चुनावों में पूर्व मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता अमराराम चौधरी कोहरा विधानसभा पहुंचे मदन प्रजापत से जनता को काफी उम्मेदे था .पोकरण फलसुंड पेयजल योजना शुरू करा बालोतरा की जनता को मीठा पानी एक साल में उपलब्ध करने की घोषणा पर चार साल के कार्यकाल में कोई कार्यवाही नहीं करा पाए .बालोतरा को जिला बनाने का वादा भी किया था उसमे भी विधायक सफल नहीं ,हुए बालोतरा में तीन साल में कोई विकास कार्य करने में असफल रहे विधायक को इस बार अशोक गहलोत के बजट में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय ,कल्याणपुरा ,मंडली को उप तहसील बनाने में सफलता जरुर मिली .बालोतरा में जिला परिवहन कार्यालय स्थापित करने में भी उन्हें मिली .विधायक अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चा में रहे उनकी भू माफियाओं से चर्चा में .उनके बालोतरा में जमीनी कारोबार को जोरदार विस्तार दिया गया ,देर सवेर विधायक की जमीनों का मामला भाजपा उठाएगी .भाजपा गुटबाजी से ऊपर उठ नहीं पाई ,बालोतरा में भाजपा के पास अधिक विकल्प नहीं हें ,पूर्व मंत्री अमराराम चोधरी अकेले सशक्त दावेदार हें ,इस बार अमराम चौधरी पर कांग्रेस के साथ लम्बे समय से कलबी और जात वोटो की संथ गाँठ का पेक्ट ख़त्म करने का दबाव रहेगा ,आरोप हे की अमराराम और राजस्व मंत्री हेमाराम के बीच जातिगत वोटो का पेस्ट लम्बे समय से चल रहा हें ,हेमाराम चौधरी अमराराम को जाट वोट और अमराराम हेमाराम को गुडा में कलबी वोटो का लाभ दिला कर अपनी जीत पक्की करते रहे जिसके कारन भाजपा गुडा सीट अब तक निकल नहीं पाई .इस बार वसुंधराराजे इस पेक्ट को ख़त्म करने की शर्त पर ही अमराराम को मैदान में उतारेगी .भाजपा के पास इमके आलावा कोई ठोस उम्मेदवार नहीं हें ,मदन प्रजापत की छवि कोई खास लुभावनी नहीं हें ऐसे में आगामी विधानसभा चुनावो में भाजपा और कांग्रेस के बीच जोरदार घमशान की संभावना हें .जैन लोबी भी इस बार भाजपा से अपनी मजबूत दावेदारी रखेगी .बहरहाल पचपदरा सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें