बाड़मेर क्राइम न्यूज़ ........न्यूज़ टुडे
अवैध शराब सहित एक गिरफतार
बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री जीवणाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर मय जाब्ता द्धारा सरहद जाटो का बेरा में मुलजिम गंगाराम पुत्र मेवाराम जाट नि. जाटो का बेरा, सारला के कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 13 बोतल अंग्रेजी शराब व 84 बोतल देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्ध पुलिस थाना बाखासर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
जुआ खेलते चार गिरफतार
बाड़मेर महेष श्रीमाली उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय जाब्ता द्धारा कस्बा बाड़मेर में सार्वजनिक स्थान पर ताष के पतो से जुआ खेल रहे हरिष पुत्र घीसाराम, रमेष पुत्र नेनाराम, रमेष पुत्र सुखराम व श्रवण पुत्र चेतनराम जाति जटीया निवासी जटीयो का वास बाड़मेर को दस्तयाब कर इनके कब्जा से 1520 रूपये जुआ राषी बरामद कर मुलजिमान के विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
दो जने ज़िंदा जले
बाड़मेर ओमप्रकाष पुत्र नखताराम भील नि. जैसलमेर ने मुलजिम अजर्ुनराम विष्नोर्इ के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा ट्रक को तेजगति व लापरवाही से चलाकर ट्रक नम्बर आरजे 19 जीबी 7338 के टकर मारना जिससे दोनो वाहनो में आग लगने से अजर्ुनराम पुत्र बगडूराम विष्नोर्इ नि. ढाडिया, थाना देचू व बन्टी पुत्र राजेन्द्रसिंह पचौरी नि. बेसरीला, अलीगढ़ की मृत्यु होना तथा दो अन्य घायल होना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
टक्कर मारी
बाड़मेर चन्द्रप्रकाष पुत्र लालाराम जाट नि. कानासर ने मुलजिम दुर्गाराम पुत्र मोटाराम जाट नि. काष्मीर वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस को मारने की नियत से वाहन को ओवरटेक करना जिससे वाहन क्षतिग्रस्त होना तथा मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह बाड़मेर बलदेवकुमार पुत्र धीराराम मेगवाल नि. बायतू पनजी ने मुलजिम मोहम्मद पुत्र अब्दुल करीम मुसलमान नि. मोकलसर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा इणिडका कार नम्बर आरजे 04 सीए 2092 को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के भतीज के टकर मारना जिससे चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें