जैसलमेर जिले की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए पुलिस और परिवहन विभाग की प्रभावी पहल
जिला पुलिस अधीक्षक एवं जिला परिवहन अधिकारी ने साझा बैठक में तय की रणनीत
जैसलमेर, 8 मार्च/जैसलमेर जिले की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए पुलिस और परिवहन विभाग मिलकर साझा प्रयास करेंगे और इसके लिए बहुद्देशीय उपायों को अमल में लाया जाएगा।
इस बारे में जिला पुलिस अधीक्षक पंकजकुमार चौधरी एवं जिला परिवहन अधिकारी अनिल पण्ड्या ने शुक्रवार को पारस्परिक विचार विमर्श कर साझा रणनीति तय की है।
इसमें तय किया गया कि भारत सरकार की अधिसूचना के अनुसार जो वाहन निर्धारित मापदण्ड से अधिक वाहनों में अपनी मर्जी से ऑल्ट्रेशन कर ऑवर हाईट तथा ऑवर लेन्थ के रूप में संचालित हो रहे हैं, उनके लिए परिवहन विभाग, जिला प्रशासन, सार्वजनिक निर्माण विभाग से अनुमति लेना आवश्यक है। ऎसे वाहन यदि बिना अनुमति प्राप्त किए संचालित हो रहे हैं तो उनके विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
स्पीड़ गवर्नर लगवाने जरूरी
इसी प्रकार परिवहन विभाग द्वारा जिन वाहनों में स्पीड गर्वनर लगाना अनिवार्य किया गया है। उन वाहनों में यदि स्पीड गर्वनर नहीं लगवाए गए हैं तो उनके विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
यह तय किया गया कि वाहनें निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से संचालित किए जा रहे हैं, उनकी जांच के लिए पुलिस विभाग व परिवहन विभाग द्वारा इन्टरसेप्टर वाहन मंगाकर जांच की जाएगी तथा गति सीमा का उल्लंघन करता पाए जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान बनाए जाएंगे।
बाल वाहिनियों पर विशेष नज़र
यह निर्णय किया गया कि विद्यालय के विद्यार्थियों को लाने व ले जाने के लिए लगी बाल वाहिनी की वाहनों का पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा। जांच अभियान के दौरान अनियमिततापूर्वक संचालित बाल वाहिनी वाहनों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
अवैध पार्किंग पर वाहनों की जब्ती होगी
इसी प्रकार जैसलमेर नगर में जो वाहन निर्धारित स्टेण्ड पर खडे़ नहीं करके मनचाहे स्थानों पर खडे कर दिए जाते हैं, उन वाहनों को वहां से हटाने तथा जब्त करने के लिए क्रेन मंगवाने की व्यवस्था की जा रही है।
परिवहन लक्ष्योें की पूर्ति में पुलिस देगी मदद
दोनों अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि परिवहन विभाग के राजस्व लक्ष्यों की पूर्ति के लिए माह मार्च 2013 के लिए परिवहन विभाग के उडनदस्ते को पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त जाब्ता उपलब्ध करवाया जा रहा है तथा जिस क्षेत्र में उडनदस्ता निरीक्षण करने हेतु जाएगा उस क्षेत्र के थानाधिकारी द्वारा अतिरिक्त जाब्ता भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
---000---
जैसलमेर में आय-व्ययक लेखों से संबंधित प्रशिक्षण
समयबद्ध कार्य संपादन करें - धानका
जैसलमेर, 8 मार्च/ आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के निर्देशानुसार शुक्रवार को जैसलमेर के डीआरडीए हॉल में तेरहवें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप स्थानीय निकायों (शहरी एवं ग्रामीण) के स्थानीय निकायों के आय-व्ययक लेखों के आर्थिक एव क्रियान्वित वर्गीकरण के संबंध मे प्रशिक्षण का आयोजन अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका की अध्यक्षता में हुआ। प्रशिक्षण में जैसलमेर जिले के चयनित 38 ग्राम पंचायतों के ग्राम सेवकों ने भाग लिया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर धानका ने निर्देश दिये कि यह कार्य समयबद्ध कार्य है जिसे समय पर किया जाना चाहिए तथा इसकी सूचना को 11 मार्च 2013 तक पूर्ण कर जिला सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय जैसलमेर को अनिवार्य रूप से जमा करवानी है इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए ताकि जिले की समेकित सूचना तैयार कर पन्द्रह मार्च को राज्य सरकार को भिजवाई जा सके ।
प्रशिक्षण मे डॉ. बृजलाल मीणा जिला सांख्यिकी अधिकारी द्वारा द्वारा बताया कि स्थानीय निकायों के वर्ष 2009-10, 2010-11 एवं 2011-12 के आय-व्ययक अनुमानों को आर्थिक एवं क्रियात्मक वर्गीकरण अनुसार तैयार करने संबंधी विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। मीणा ने यह भी बताया कि भारत सरकार द्वारा इस हेतु जारी दिशा निर्देशोंनुसार निर्धारित प्रपत्रों में आय-व्ययक के लेखे चरणबद्ध रूप से तैयार किये जाने हैं।
प्रशिक्षण में डॉ. मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायतों की रोकड़ पंजिका के लेखों को निम्न चार मदों में विभाजित कर संकलित किया जाना है यथा आय मद के अन्तरगत न.1 चालू प्राप्तियां नं.2 पूंजीगत प्राप्तियां एवं व्ययक के मदों में 1 नम्बर चालू व्यय एवं 2 नम्बर में पूंजीगत व्यय।
उन्होंने यह भी बताया कि इन सूचनाओं के आधार पर जिला सकल घरेलू उत्पाद में स्थानीय निकायों के योगदान का आकलन होगा इन सूचनाओं से स्थानीय निकायों द्वारा अपने क्षेत्र में कराये गये कार्यो में मशीनरी एवं उपकरणों तथा स्थाई पूंजी निर्माण के अनुमान तैयार करने में महत्त्वपूर्ण योगदान रहेगा। इस सूचना के महत्त्व को देखते हुए तेरहवें वित्त आयोग द्वारा इसे माईल स्टोन के रूप में रखा गया है।
---000---
उड़दस्ते द्वारा किया गया तीन विद्यालयों का निरीक्षण, सभी जगह व्यवस्थाएं बेहतर
,जैसलमेर, 8 मार्च/राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा गठित उड़न दस्ते ने शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर परीक्षाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान अमरशहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित मोहनगढ़ एवं नाचना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों मेें चल रही परीक्षाओं के संचालन का निरीक्षण किया।
इस दौरान विशेष उड़नदस्ता संयोजक वरिष्ठ व्याख्याता नाथुराम गर्ग के नेतृत्व में उड़नदस्ते ने निरीक्षण किया। सभी स्थानों पर बोर्ड परीक्षाओं को नियमानुसार संचालन पाया गया। कहीं भी नकल जैसी कोई बात सामने नहीं आयी। इस दौरान उड़नदस्ता सदस्य वरिष्ठ व्याख्याता उगमदान बारहठ एवं जयप्रकाश आचार्य साथ थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें