शुक्रवार, 22 मार्च 2013
सरहदी इलाकाें में बीएसएफ का सिविल एक्शन प्रोग्राम
सरहदी इलाकाें में बीएसएफ का सिविल एक्शन प्रोग्राम
- सरहदी लोगाें को देश की प्रमुख धारा से जोड़ने के लिए देश भर में सीमा सुरक्षा बल सिविल एक्शन प्रोग्राम चला रहा है। इसके तहत गडरारोड़ में 99 बटालियन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 31 विधालयाें को सिनटैक्स, शिक्षण एवं खेलकूद सामग्री वितरित की गर्इ।
बाड़मेर, 22 मार्च। पाकिस्तान से सटी सीमा पर संदिग्ध गतिविधियाें पर अंकुश लगाने एवं आमजन से सामंजस्य बढाने के लिए सीमा सुरक्षा बल ने सिविल एक्शन प्रोग्राम शुरू किया है। इसके तहत गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार सरहदी इलाकाें में चिकित्सा शिविराें के आयोजन के अलावा बोर्डर की स्कूलाें में शिक्षण एवं खेलकूद सामग्री उपलब्ध करार्इ जा रही है। बाड़मेर जिले के गडरारोड कस्बे में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 99 वाहिनी ने 31 स्कूलाें को सिनटैक्स,खेलकूद एवं शिक्षण सामग्री वितरित की गर्इ।
गडरारोड़ कस्बे में सिविल एक्शन प्रोग्राम के दौरान संबोधित करते हुए कमाडेंट इन्द्र कुमार मेहता ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमाें का आयोजन आमजन में देश भकित की भावना विकसित करने के साथ आपसी सामजंस्य को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। इससे आतंकवाद एवं अवांछनीय गतिविधियाें पर अंकुश लगेगा। साथ ही आमजन में सुरक्षा की भावना विकसित होगी। उन्हाेंने कहा कि इस प्रोग्राम की मंशा है कि इससे न केवल आमजन खुद को सुरक्षित महसूस करे, बलिक देश की प्रमुख धारा से जुड़ सके। उन्हाेंने कहा कि पाकिस्तान से सटी सीमा के बाशिंदाें को विशेष रूप से जागरूक रहने की जरूरत है, ताकि सरहद पर अवाछंनीय गतिविधियाें पर अंकुश लग सके। समारोह में कमाडेंट इन्द्र कुमार मेहता, सहायक कमाडेंट सुरेन्द्रसिंह शेखावत, कंपनी कमांडर अजीतसिंह के साथ कर्इ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपसिथत थे। ग्रामीणाें में सीमा सुरक्षा बल के इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखा गया।
विधार्थियाें ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां: सिविल एक्शन प्रोग्राम के दौरान विभिन्न विधालयाें के विधार्थियाें ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देते हुए अंध विश्वास छोड़ने एवं देश भकित का संदेश दिया।
चिकित्सा शिविर में हुआ ग्रामीणाें का इलाज: इस दौरान चिकित्सा शिविर में ग्रामीणाें का नि:शुल्क इलाज करने के साथ दवाइयां वितरित की गर्इ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें